पेट्रोल पंप कर्मियों को बंधक बना की लूटपाट
Advertisement
नॉर्थ बिहार हीरो एग्रो एजेंसी परिसर में दोपहर 3:10 बजे हुई वारदात
पेट्रोल पंप कर्मियों को बंधक बना की लूटपाट अमरपुर (बांका) : अमरपुर थाना क्षेत्र के खेमीचक स्थित आनंद फ्यूल स्टेशन पेट्रोल पंप पर रविवार देर रात आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर 85 हजार रुपये लूट लिये. पेट्रोल पंप कर्मियों ने बताया कि करीब डेढ़ बजे रात में पेट्रोल पंप के डीजल […]
अमरपुर (बांका) : अमरपुर थाना क्षेत्र के खेमीचक स्थित आनंद फ्यूल स्टेशन पेट्रोल पंप पर रविवार देर रात आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर 85 हजार रुपये लूट लिये. पेट्रोल पंप कर्मियों ने बताया कि करीब डेढ़ बजे रात में पेट्रोल पंप के डीजल नोजल के पास बिना नंबर की एक सफेद कलर की बोलेरो गाड़ी लगी. उस पर चार-पांच व्यक्ति सवार थे. गाड़ी के ड्राइवर ने एक हजार रुपये का डीजल देने को कहा. ड्राइवर ने एक हजार रुपये निकाल कर दे दिया.
पेट्रोल पंप कर्मियों…
उसी समय पेट्रोल पंप पर दो मोटरसाइकिल पर चार लोग आ धमके और पंप पर मौजूद कर्मचारी यद्दु यादव, सूरज सिंह, निरंजन यादव को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद बोलेरो से तीन-चार अपराधी उतरे और सूरज सिंह को अपने कब्जे में लेकर पेट्रोल पंप के ऑफिस की ओर जाने लगे. ऑफिस में अजीत कुमार मिश्रा व सुशील मंडल सोये थे. अंदर जाने के बाद अपराधियों ने सूरज को फिर पंप पर लाया. दो-तीन अपराधियों ने ऑफिस में दोनों कर्मचारी को पहले हथियार के बल पर डराया और गोली मार देने की धमकी दी. जान के भय से दोनों ने काउंटर से रुपये दे दिये. लगभग 85 हजार रुपये लूट लेने की बात कही जा रही है. उसके बाद बोलेरो से आये अपराधी वहां से चले गये. फिर मोटरसाइकिल पर आये सभी अपराधी भी इंगलिश मोड़ की तरफ निकल गये. करीब आधे घंटे के बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली. तब तक अपराधी निकल चुके थे. सभी अपराधियों की उम्र 22 से 28 वर्ष के आसपास थी.
वीडियो फुटेज से अपराधियों की हो रही पहचान
घटना के बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रमेश कुमार, पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार मंडल, एसआई पंकज कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा था. पुलिस अपराधियों की पहचान में लग गयी है. घटना को बौंसी में दो दिन पूर्व एक पेट्रोल पंप पर हुई लूट कांड से जोड़ कर भी देखा जा रहा है.
बांका की घटना, अपराधियों ने लूटे 85 हजार रुपये
बोलेरो व बाइक से आये थे नकाबपोश अपराधी, सभी सीसीटीवी में कैद
आधे दर्जन अपराधियों ने दिया लूटकांड
को अंजाम
एसआइएस के गार्ड मिथिलेश शाही व कस्टोडियन िशवेंद्र गोली लगने से घायल
बैग में उग्राया फुड एंड फीड प्रा़ लि़ के 3.15 लाख नार्थ बिहार हीरो एग्रो एजेंसी के थे 11.64 लाख रुपये
बाइक एजेंसी के कर्मचारियों ने पकड़ने का प्रयास िकया, तो अपराधियों ने की
हवाई फायरिंग
बाइक छोड़ पैदल भागे दो अपराधी,सीसीटीवी कैमरे में कैद है एक
की तसवीर
एसएसपी विवेक कुमार सहित कई थानों की पुलिस कर
रही छापेमारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement