उदासीनता. मंत्री के आश्वासन के बाद महिला डॉक्टरों की पदस्थापना नहीं होने से निराश हैं लोग
Advertisement
कटोरिया व बौंसी को नहीं मिलीं महिला डॉक्टर
उदासीनता. मंत्री के आश्वासन के बाद महिला डॉक्टरों की पदस्थापना नहीं होने से निराश हैं लोग राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बांका जिले में कुल 38 चिकित्सकों को विभिन्न अस्पतालों में पदस्थापित किया गया है. इनमें दस महिला चिकित्सक भी शामिल हैं. लेकिन इस बार भी कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के दोनों रेफरल अस्पताल (कटोरिया […]
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बांका जिले में कुल 38 चिकित्सकों को विभिन्न अस्पतालों में पदस्थापित किया गया है. इनमें दस महिला चिकित्सक भी शामिल हैं. लेकिन इस बार भी कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के दोनों रेफरल अस्पताल (कटोरिया व बौंसी) महिला चिकित्सक के पदस्थापन से वंचित रह गये.
कटोरिया : कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने दावा किया था कि उनकी मांग पर चिकित्सकों के पदस्थापन में कटोरिया व बौंसी अस्पताल को प्राथमिकता के तौर पर महिला चिकित्सक दिये जायेंगे. बकौल उनके गत 11 मार्च 2016 को बिहार विधानसभा में कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के दोनों रेफरल अस्पतालों में महिला चिकित्सकों के अभाव में होने वाली समस्याओं को रखने के साथ ही उन्होंने यहां महिला डॉक्टर की पदस्थापन की मांग की थी.
विधायक के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री ने कटोरिया व बौंसी रेफरल अस्पताल में दो महीना के भीतर लेडी डॉक्टर के पदस्थापन का भरोसा दिया था. मंत्री के आश्वासन को दो महीना तो बीता ही, बांका जिला में दस महिला चिकित्सकों समेत कुल 38 चिकित्सकों की पदस्थापना भी हुई. लेकिन इस बार भी कटोरिया व बौंसी रेफरल अस्पताल में महिला चिकित्सक का पदस्थापन नहीं हुआ. इससे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं आमजनों में काफी निराशा व्याप्त है.
जिले के विभिन्न अस्पतालों में 28 नये डॉक्टर : कटोरिया : बांका जिला के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में दस महिला चिकित्सकों के अलावा 28 पुरूष चिकित्सकों का भी पदस्थापन बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिसूचना जारी करके की गयी है. इसमें डा प्रदीप सिंह को एपीएचसी विशनपुर, डा गोपाल शरण सिंह सदर अस्पताल बांका, डा अमित रंजन रेफरल अस्पताल बौंसी, डा श्यामसुंदर दास एपीएचसी नारायणपुर, डा प्रसुन विभाकर एपीएचसी गोलहट्टी, डा महेंद्र कुमार एपीएचसी खड़ोंधा, डा ब्रजेश कुमार पीएचसी रजौन, डा प्रमोद कुमार एपीएचसी सूइया, डा अजय कुमार सिंह पीएचसी बेलहर, डा प्रेम कुमार एपीएचसी धौरी, डा निरंजन कुमार सदर अस्पताल बांका, डा राजीव रंजन सिंहा पीएचसी रजौन, डा सुनील कुमार चौधरी सदर अस्पताल बांका, डा संगीता मेहता एपीएचसी पंजवारा, डा संजीव कुमार सिंह पीएचसी फुल्लीडुमर, डा निलांबर निय पीएचसी बेलहर, डा राकेश कुमार पीएचसी फुल्लीडुमर, डा विनोद कुमार एपीएचसी तेलिया, डा पंकज कुमार सुमन एपीएचसी पैर, डा मनेश कुमार पोद्यार पीएचसी धोरैया, डा अजय शर्मा पीएचसी शंभुगंज, डा अनिल कुमार सिंह पीएचसी बेलहर, डा दिलीप कुमार सदर अस्पताल बांका, डा संजीव कुमार पीएचसी बौंसी, डा रामानुज सिंह पीएचसी बौंसी, डा रविश कुमार एपीएचसी रूपसा, डा विशाल शेखर पीएचसी शंभुगंज, डा उत्तम कुमार पीएचसी चांदन एवं डा शैलेंद्र कुमार को पीएचसी सदर प्रखंड बांका में पदस्थापित किया गया है.
तीन चिकित्सकों के भरोसे है लोगों का स्वास्थ्य
नव पदस्थापित महिला चिकित्सक
लेडी डॉक्टर का नाम पदस्थापन स्थल
डा सुलोचना सिंह एपीएचसी कौशलपुर
डा पूनम कुमारी एपीएचसी कुमारपुर
डा अनामिका पीएचसी चांदन
डा दीप्ति सिंहा पीएचसी धोरैया
डा संगीता मेहता एपीएचसी पंजवारा
डा सीमा सिंहा पीएचसी बेलहर
डा रूबी सिंह एपीएचसी सबलपुर
डा ज्योति राजोवार पीएचसी धोरैया
डा सुधा कुमारी रेफरल अस्पताल अमरपुर
डा शगुफ्ता नाहिद एपीएचसी बटसार
महिला चिकित्सक के साथ पुरुष चिकित्सकों के पदस्थापन से भी कटोरिया रेफरल अस्पताल वंचित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement