13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम चरण में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

बांका सदर प्रखंड में आज शाम थम जायेगा चुनाव प्रचार का शोर इस प्रखंड के 16 पंचायतों में छठे चरण के लिए 14 मई को होगा मतदान बांका : बांका प्रखंड में पंचायत चुनावों की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. इस प्रखंड के 16 पंचायतों में छठे चरण के लिए 14 मई को मतदान […]

बांका सदर प्रखंड में आज शाम थम जायेगा चुनाव प्रचार का शोर
इस प्रखंड के 16 पंचायतों में छठे चरण के लिए 14 मई को होगा मतदान
बांका : बांका प्रखंड में पंचायत चुनावों की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. इस प्रखंड के 16 पंचायतों में छठे चरण के लिए 14 मई को मतदान होगा. चुनाव प्रचार गुरुवार की शाम औपचारिक रूप से थम जायेगा. चुनाव प्रचार के एक दिन पूर्व से इस प्रखंड में अपनी – अपनी जीत के लिए प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. बांका सदर प्रखंड में बुधवार का दिन प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के जोरदार प्रचार के नाम रहा. लगभग सभी प्रमुख प्रत्याशियों ने अंतिम चरण के प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी. बांका उत्तरी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 की प्रत्याशी तारा देवी के समर्थकों ने बुधवार को क्षेत्र के 8 पंचायतों में जोरदार मोटरसाइकिल जुलूस निकाला.
जुलूस का नेतृत्व प्रत्याशी तारा देवी के पुत्र पूर्व मुखिया मुन्ना यादव कर रहे थे. मोटरसाइकिल जुलूस लगभग सभी गांवों तक पहुंचा. प्रत्याशी तारा देवी व मुन्ना यादव ने इस दौरान कहा कि मुखिया पद पर कई वर्षों तक रहते हुए उनके काम काज को लोगों ने देखा है. जिला परिषद के जरिये वे क्षेत्र का विकास और आम जनता का काम करना चाहते हैं. क्षेत्र में उन्हें भरपूर समर्थन भी मिल रहा है. चुनाव जीत कर वे क्षेत्र में विकास का मॉडल पेश करेंगे. बांका दक्षिणी जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी रवींद्र मंडल ने भी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ क्षेत्र के ककवारा, बलियामहरा, नोनियाबसार, मंगरा, अमरपुर, हरपुर, चुटिया, बेलारी, दोमुहान आदि गांवों का दौरा कर क्षेत्र की बेहतरी के लिए मतदाताओं का समर्थन मांगा. क्षेत्र में मिल रहे जनसमर्थन से उत्साहित प्रत्याशी रविंद्र मंडल ने कहा कि वे इस कर्ज को क्षेत्र के विकास को गति देकर उतारेंगे. जीत कर वे जनता और क्षेत्र की आवाज बनेंगे. इसी क्षेत्र के एक अन्य जिप प्रत्याशी विनय कापरी ने भी मेहरपुर, दोमुहान, मंजिरा, लकड़ीकोला आदि गांवों में जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से समर्थन की अपील की. इधर तेलिया पंचायत के मुखिया पद की प्रत्याशी शांति देवी एवं उनके समर्थक भी प्रचार अभियान में जोर शोर से लगे हैं. बुधवार को पंचायत के तेलिया, सिंघालु, भिट्ठी, महुआडीह, मटूचक, ढाका, कृष्णाडीह व बशीपुर आदि गांवों का दौरा कर उन्होंने मतदाताओं से संपर्क किया. बबलू यादव भी उनके साथ थे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उन्हें भरपूर समर्थन हासिल हैं पंचायत की जनता बदलाव चाहती है जीत कर वे पंचायत को विकास का मॉडल बनायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें