प्राथमिकी दर्ज. पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने से जुड़ा है मामला
Advertisement
दो पक्षों में झड़प, आधा दर्जन जख्मी
प्राथमिकी दर्ज. पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने से जुड़ा है मामला पंचायत चुनाव में एक मुखिया प्रत्याशी को वोट नहीं देने को लेकर बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़हारा गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें महिला सहित आधा दर्जन ग्रामीण जख्मी हो गये. अनुसूचित जाति थाना में पीड़ित पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज […]
पंचायत चुनाव में एक मुखिया प्रत्याशी को वोट नहीं देने को लेकर बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़हारा गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें महिला सहित आधा दर्जन ग्रामीण जख्मी हो गये. अनुसूचित जाति थाना में पीड़ित पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बांका : बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़हारा गांव में शनिवार को पंचायत चुनाव में एक मुखिया प्रत्याशी को वोट नहीं देने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इसमें महिला सहित आधा दर्जन ग्रामीण जख्मी हो गये. मालूम हो कि शुक्रवार को बाराहाट प्रखंड में मतदान था. मतदान के दूसरे दिन शनिवार को बाराहाट पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रहे मो जमसेद अपने कुछ सहयोगी के साथ गांव में जाकर मतदाता से कहने लगे कि तुम वोट क्यों नहीं दिये.
इस बात का ग्रामीणों ने विरोध किया. इस पर मुखिया प्रत्याशी व ग्रामीणों के बीच कहासुनी होने लगी. इसी बीच मुखिया प्रत्याशी के समर्थन में कुछ और लोग भी जमा हो गये और सभी मिल कर ग्रामीणों को पीटने लगे. मौके पर जो भी बीच-बचाव करने पहुंच रहे थे उन सभी की भी पिटाई होने लगी.
इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण जुटे और मामला को शांत कराया, लेकिन तब तक फेंकू हरिजन, मो रशीद, बीबी शारदा सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो चुके थे.
घटना के बाद दो दर्जन ग्रामीण बाराहाट थाना पहुंचे व थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी. अल्पसंख्यक व एससीएसटी के बीच विवाद को लेकर थानाध्यक्ष ने सभी को बांका एससीएसटी थाना भेज दिया. दो दर्जन से अधिक घायल व ग्रामीण एससीएसटी थाना पहुंचे व पुलिस को आवेदन कर मुखिया प्रत्याशी सहित करीब डेढ़ दर्जन लोगों पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया.
एससीएसटी थानाध्यक्ष यशोदा कुमारी ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिये गये आवेदन को लेकर मुखिया प्रत्याशी मो जमसेद सहित ढेर दर्जन सहयोगी के विरोध मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मामला चुनाव में वोट नहीं देने को लेकर है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement