बाराहाट : एक महिला को कुछ दबंग मिल कर इस कदर परेशान करने लगे कि दिन का चैन व रात की नींद छीन ली. आये दिन रुपये और अन्य चीज की मांग से महिला उस वक्त परेशान हो गयी जब आरोपियों ने मांगे पूरी न करने पर उसकी बेटी को उठा लेने की धमकी दी. लेकिन जब तक महिला कुछ संभल पाती उसकी बेटी को आरोपी अपने साथ ले जा चुके थे. मामला थाना क्षेत्र के दुबड़ीडीह गांव का है.
यहां गांव के ही निवास कुमार राउत, सुभाष कुमार राउत, जितेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, अंजलि देवी , लूखी देवी ने महिला द्वारा पैसा नहीं दिये जाने पर उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया. मामले को लेकर पुष्पा देवी ने शनिवार को बाराहाट थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में घटना का जिक्र करते हुए बताया गया है कि उसका पति बाहर में रह कर काम करता है और सभी आरोपी उससे बराबर रंगदारी मांगते रहते हैं.
वह उसकी मांग को मानते हुए उन्हें पैसे भी देती रही है. लेकिन जब उसने मांग नहीं मानी तो बीते 29 अप्रैल को सबने मिल कर उसकी बेटी का अपहरण कर लिया. महिला ने आशंका जतायी कि आरोपी उसकी बेटी के साथ कुछ भी अनहोनी कर सकते हैं.