भीड़ भाड़ वाले माहौल में गुजरते तेज रफ्तार ट्रकों से हो रही परेशानी
Advertisement
नो इंट्री के बावजूद हो रही शहर में ट्रकों की इंट्री
भीड़ भाड़ वाले माहौल में गुजरते तेज रफ्तार ट्रकों से हो रही परेशानी बांका : शहर में इन दिनों नो इंट्री के नियमों का पालन सख्ती से नहीं किया जा रहा है. रात के 8 बजते ही यहां की सड़कों पर ट्रकों का आवागमन आरंभ हो जा रहा है. जबकि रात के 9 बजे के […]
बांका : शहर में इन दिनों नो इंट्री के नियमों का पालन सख्ती से नहीं किया जा रहा है. रात के 8 बजते ही यहां की सड़कों पर ट्रकों का आवागमन आरंभ हो जा रहा है. जबकि रात के 9 बजे के बाद ट्रकों के परिचालन पर रोक नहीं है यानि रात के 9 बजे से लेकर सुबह के 8.30 बजे तक नो इंट्री लागू नहीं रहती है. इस अवधि के दौरान ही ट्रकों के परिचालन होना है. लेकिन यहां नो इंट्री के बावजूद रात के 7 बजे बाद से ही ट्रकों का प्रवेश शहर में हो रहा है.
ऊपर से ट्रकों के गुजरने की जो रफ्तार होता है उसका तो कहना ही क्या. धूल उड़ाती हुई तेज हॉर्न के साथ रूह कंपा देने वाली हाई स्पीड होती है शहर में ट्रकों की. जबकि बांका जैसे शहर का भीड़ भाड़ रात के 10 बजे के बाद ही शांत हो पाता है. रात के 9 बजे तक स्थानीय लोगों का बाजार आना जाना होता रहता है.
ऐसे में ये ट्रक खतरे की घंटी से कम नहीं है. इधर इस समस्या से प्रशासन बेखबर बना हुआ है. खास बात यह है कि शहर के गांधी चौंक आसपास से गुजरने वाले इन ट्रक चालकों से पूछने के लिए ट्रैफिक गार्ड भी तैनात नहीं रहते. इसी का फायदा उठाकर ट्रक चालक अपनी ट्रक लेकर निर्धारित समय से पहले ही शहर में प्रवेश करने लगे हैं. इससे शहरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कहते हैं ट्रैफिक अधिकारी
चुनाव की वजह से पुलिस बलों की कमी है इस कारण रात्रि में पुलिस बलों की तैनाती नहीं हो पा रही है. चुनाव संपन्न होते ही फिर से ट्रैफिक पुलिस की तैनाती होगी और ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
गौरव कुमार, यातायात पदाधिकारी, बांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement