11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले भर में किया जा रहा केंद्र का विस्तार कर्मियों तक को बैठने की जगह नहीं

फिलहाल यहां परेशानी यह है कि बाहर से आने वाले मरीजों के लिए यहां बैठने तक की भी व्यवस्था नहीं है. केंद्र में प्रभारी पदाधिकारी के अलावा पहले से ही 8 कर्मचारी कार्यरत है. जिन्हें खुद बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. केंद्र में तीन पर्यवेक्षक तथा एक – एक लैब टेक्नीशियन, भंडार पाल, […]

फिलहाल यहां परेशानी यह है कि बाहर से आने वाले मरीजों के लिए यहां बैठने तक की भी व्यवस्था नहीं है. केंद्र में प्रभारी पदाधिकारी के अलावा पहले से ही 8 कर्मचारी कार्यरत है. जिन्हें खुद बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. केंद्र में तीन पर्यवेक्षक तथा एक – एक लैब टेक्नीशियन, भंडार पाल, महिला कक्ष सेविका, आदेशपाल तथा डाटा ऑपरेटर सह लेखपाल पदस्थापित हैं.

संसाधनों को पूरा करने का हो रहा है प्रयास
‘ जिला यक्ष्मा केंद्र को संसाधनों की कमी है. फिर भी उपलब्ध संसाधनों से बेहतर परिणाम निकालने की कोशिशें की जा रही है. केंद्र को जरूरी संसाधनों की सूची विभागीय मुख्यालय को भेजी गयी है. शीघ्र ही सुधार की उम्मीद है.’
डॉ जितेंद्र प्रसाद, जिला संचारी रोग पदाधिकारी, बांका
मामलों के निष्पादन में देरी के लिए चार सीओ से मांगा स्पष्टीकरण
दाखिल खारिज को लेकर प्रचार का निर्देश
बांका : ऑपरेशन दखल दिहानी, दाखिल खारिज, अभियान बसेरा एवं भू-अभिलेख कंप्यूटरीकरण में अपेक्षाकृत प्रगति नहीं पाये जाने पर बेलहर, धोरैया, बौंसी एवं रजौन प्रखंड के अंचलाधिकारी को अपर समाहर्ता एम रहमान ने कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है. साथ ही हिदायत भी दी गयी कि अगली बैठक से पूर्व स्पष्टीकरण के साथ प्रगति रिपोर्ट भी समर्पित करें.
बैठक के दौरान अभियान बसेरा के तहत वास विहीन परिवारों को भूमि के लिए भू अभिलेख भेजने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया गया. वहीं सभी सीओ को यह भी निर्देशित किया गया कि दाखिल खारिज एवं दखल दिहानी के लिए प्रचार प्रसार के साथ कैंप लगाकर मामलों का निष्पादन करें. साथ ही भू अभिलेख कंप्यूटरीकरण के तहत मौजा वार एवं प्रपत्र दो पूर्ण रूप से प्राप्त कर जल्द से जल्द भू अभिलेख कंप्यूटरीकरण का कार्य संपादित करने का निर्देश दिया. इस मौके पर डीसीएलआर सह ओएसडी ब्रजेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी नीरज कुमार, सभी सीओ एवं राजस्व शाखा के कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें