बांका : शहर के भारती निवास के सामने कल्याणी ज्वेलर्स में शनिवार को तीन युवक ने मिल कर सोने का कीमती चैन की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार तीनों युवक जेवरात की खरीदारी करने के लिए दुकान पहुंचे थे. जहां तीनों ने मिल कर कुछ सोने की जेवरात को खरीदा.
जिसके बाद एक युवक ने दुकानदार को काउंटर में रखा सोने का चैन दिखाने को कहा. दुकानदार ने जैसे ही चैन को दिखाया कि तीनों युवक चैन को लेकर दुकान से भागने लगे. दुकानदार ने उक्त युवक का पीछा किया लेकिन तीनों युवक बाहर में खड़े अपनी बाइक को लेकर भाग निकले. जिसके बाद दुकानदार संयुक्ता देवी ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को देख कर तीनों अज्ञात युवक के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया. पुलिस ने तीनों अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई आरंभ कर दी है.