कटोरिया : भीषण गरमी के बीच शादी का भोज खाने के चंद घंटे बाद ही दो लोगों की हालत अचानक बिगड़ गयी. लगातार कै-दस्त की शिकायत के बाद घोरमारा पंचायत के लीलावरण गांव निवासी संतोष राय एवं राजकुमार राय को परिजनों के सहयोग से बुधवार की देर रात रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा दोनों बीमार मरीजों का उपचार शुरू कराया गया. बीमार संतोष राय ने बताया कि बगल के गांव कड़वामारण में शादी का भोज आयोजित था.
वहां पूड़ी-सब्जी खिलायी गयी. घर पहुंचने के कुछ देर बाद से ही रुक-रुक कर उल्टी व दस्त होने लगे. अस्पताल में भरती कराने के बाद रात से सुबह तक लगातार स्लाईन की गयी. चिकित्सकों के अनुसार दोनों मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर है.