अनियमित दस्त व पेट में गड़गड़ी आइबीएस के लक्षण फोटो 8 बांका 2 डाॅ एसके सुमन, चिकित्सा पदाधिकारी 1. सवाल: मेरी उम्र 22 वर्ष है. मेरे दायें कंधे पर पिछले पांच दिनों से जले हुए टाइप का झुलसा जैसा धब्बा हो गया है. इसके वजह से मुझे उक्त स्थान पर जलने जैसा एहसास होता है. इसमें जलन व लहर भी है. घरेलू उपचार के तौर पर बर्फ से इसकी सेंकाई भी की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. दो दिनों से जलन हालांकि कम हुई है, लेकिन बहुत राहत नहीं है. स्थानीय एक चिकित्सक को दिखाने पर उन्होंने इसे सन बर्न बताया और दवा भी दी. लेकिन कोई खास फायदा नहीं हुआ. कृपया उचित सलाह दें. अंकित, बांका सलाह: इस मामले में परेशानी की हिस्ट्री बहुत महत्वपूर्ण है. यह किसी ट्रॉमा की वजह से हुआ या स्वत: विकसित है, इसे जानना जरूरी है. यदि यह एकाएक उत्पन्न हुआ है. उसमें इसके ऊपर कुछ एक फुंसियां भी हैं, तो यह हर्पिस हो सकता है. फिलहाल इसमें कोई भी मलहम खास कर म्यूपिरोसिन का इस्तेमाल करें. इसके अलावा एसीक्लोविर 200 तीन दिनों तक तीन बार लें. 2. सवाल: मेरी उम्र 26 वर्ष है. धूप में निकलने पर मेरा चेहरा लाल हो जाता है. गर्दन व हाथों में भी छांई पड़ जाती है. गरमी के मौसम में यह परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. इससे बचाव के उपाय बतायें. नेहा सिंह, बांका सलाह: हो सकता है आपका स्किन एलर्जिक हो. आप इसकी जांच करा लें. वैसे भी धूप खास कर गरमी के मौसम में तेज धूप वर गरम हवा त्वचा की नमीं सूखा देती हैं. नमीं का स्तर कम हो जाने के बाद धूप और हवाओं का असर त्वचा के सेल को नष्ट करने लगता है. यहीं वजह है कि चेहरे व त्वचा लाल और काले पड़ने लगते हैं. आप जब भी धूप में निकलें, पहले अपने चेहरे और शरीर के अन्य खुले हिस्से पर सनस्क्रीन लोशन जरूर लगा लें. ऐसे लोशन का असर 3-4 घंटे तक कायम रहता है. साथ ही गरमी के मौसम में ताजी मौसमी फलों का सेवन भरपूर करें. ताकि आपके शरीर में कोशिकाओं का निर्माण इनके नष्ट होने की अपेक्षा ज्यादा तीव्रता से हो. 3. सवाल: मैं 42 साल की महिला हूं. मेरे बाल पहले काफी घने और लंबे थे. पिछले कुछ वर्षों से मेरे बाल लगातार झडते जा रहे हैं. सिर में रूसी की भी समस्या है. क्या इससे बालों की सेहत व प्रभावित हो सकती है. इससे बचने के लिए जरूरी उपाय बतायें. शालिनी सिंह, धोरैयासलाह: उम्र के हिसाब से बालों का झड़ना अप्रत्याशित नहीं है. फिर भी इससे बचने के लिए प्रयास किये जा सकते हैं. रूसी यानि डैंड्रफ बालों की सेहत का बड़ा दुश्मन है. डैंड्रफ एक फंगल चर्म रोग है. आप जब भी शैंपू का इस्तेमाल करें, सिर को अच्छे से धोयें. नियमित शैंपू का इस्तेमाल करे. सिर में एंटी फंगल लोशन भी लगायें. तेल का इस्तेमाल न करें. सिर को खुला रखने की कोशिश करें. किसी प्रशिक्षित ब्युटीशियन से मिल कर उनसें ही सलाह लें. 4. सवाल: मैं 44 वर्ष का हूं. मेरी आंखों से हमेशा पानी निकलता रहता है. स्टार्च भी बनते हैं. सोकर उठने के बाद आंखे सटी होती हैं. आंखों में जलन व सूजन रहती है. उचित इलाज बतायें.नरेश मांझी, बौंसी सलाह: आपको बताना चाहिए था कि ऐसा कब से हो रहा है. अगर आपकी यह समस्या पिछले कुछ दिनों से है, तो इसकी वजह तेज धूप व गरमी हो सकती है. आपकी आंखों के जो लक्षण बताये हैं वे कांजेक्टीवाइटिस के हैं. इसमें आपको सबसे पहले परहेज करने चाहिए. आंखों को साफ कपड़े को हल्का गरम करके दोनों आंखों को बारी-बारी से सेकें. घर से बार निकलते समय रंगीन ग्लास वाले चश्मे का इस्तेमाल करें. इलाज के लिए मॉक्सिफ्लोक्सासिन आइ ड्राप 24 घंटे के दौरान 5/6 बार आंखों में डालें. एंटी एलर्जिक दवा का भी सेवन करें. 5. सवाल: मैं तेज धूप में जब भी घर से बाहर निकलता हूं, तो कुछ ही देर में मुझे जोर जोर से प्यास लगने लगती है. पानी पीने के बाद भी पेशाब बहुत कम निकलता है. पूरा शरीर जलने लगता है. नर्वस महसूस करने लगता हूं. क्या ये लू के लक्षण हैं. इससे बचने के लिए क्या किया जा सकता है? राजकिशोर, फुल्लीडुमरसलाह: गरमी के मौसम में प्यास लगना अप्रत्याशित नहीं है, लेकिन आपने जैसा बताया बदन जलना, पेशाब नहीं होना और शिथिलता महसूस करना आपके लक्षण हैं. तो यह एलर्जिक प्रभाव हो सकते हैं. लू का भी असर होने पर इस तरह के लक्षण सामने आते हैं. आप धूप में निकलने की कोशिश न करे. जब भी निकलें, घर से पर्याप्त पानी पीकर निकलें. सिर और बदन को ढकने के लिए मोटे तौलिये का इस्तेमाल करें. फिर भी यदि आपके बताये लक्षण प्रकट होते हैं तो एंटीबायोटिक के साथ एंटी एलर्जिक दवा का फुल कोर्स करें. 6. सवाल: मैं घर से बाहर हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता हूं. मेरी उम्र 18 वर्ष है. मेरा पेट अक्सर खराब रहता है. दस्त भी नियमित नहीं होता. पेट में अक्सर में दर्द रहता है. सिर भी भरी रहता है. इससे मेरा वजन भी कम हो रहा है. कृपया उचित सलाह दें.निकेश कुमार, बाराहाटसलाह: इरिटेबुल बावेल्स सिंड्रोम के संकेत हैं यह. घर से बार नयी जगह में दिनचर्या का संतुलन नहीं हो पाने की वजह से ऐसा हो सकता है. इसे डिप्रेशन का साइड इफेक्ट भी कहते हैं. अगर आप डिप्रेशन में हैं तो अब से न रहे. इस बात का ध्यान रहे. सुबह उठकर नियमित व्यायाम करें. पानी ज्यादा मात्रा में लें. साथ ही लिब्रेक्स टेबलेट रोजाना दो बार लें. प्रिबायोटिक भी नियमित तीन माह तक लें. 7. सवाल: मेरी उम्र 32 वर्ष है. मेरे शरीर के कई हिस्सों खासकर पेट, पीठ व जांघ आदि में खूरदरे चकत्ते बन गये हैं. इसमें खुजलाहट होती है और खुजली करने पर जलन होने लगती है. कई दवाओं का इस्तेमाल किया. पर कोई लाभ नहीं हो रहा. कृपया इलाज बतायें. महेंद्र शर्मा, शंभुगंज सलाह: आपने यह नहीं बताया कि यह समस्या आपको कितने दिनों से है. अगर यह समस्या एक्युट है तो यह खसरा भी हो सकता है. अगर कान के नीचे से शुरू होकर चकत्ता पूरे शरीर में फैलता तो यह पॉक्स ही हो सकता है. ध्यान रहे कि यह वायरल लक्षण हैं और इसका प्रसार संक्रामक होता है. ऐसे में मरीज को परिवार के अन्य सदस्यों के संपर्क से अलग रखें. इलाज के तौर एंटी वायरल एसाइक्लोविल 400 एमजी दवा रोजाना चार बार दें. साथ ही चकत्ते वाले जगहों पर एसीविल मलहम का प्रयोग करें. अवश्य फायदा होगा. 8. सवाल: मेरी उम्र 38 वर्ष है. मेरी समस्या यह है कि मुझे पिछले 5-6 महीने से अनियमित माहवारी हो रही है. कई बार माह में दो बार भी माहवारी आ जाती है. इस दौरान मन बेचैन रहता है. साथ ही पेट, पेडू एवं कमर में भी काफी दर्द महसूस होता है. कृपया उचित परामर्श दें. रंजना देवी, बेलहर सलाह: यह समस्या डिसफंक्शनल यूट्राइन ब्लीडिंग कहलाती है. सबसे पहले आप पैप स्कीपर करवा कर कंफर्म हो लें कि यह मेलाइस नहीं है. अल्ट्रा सोनोग्राफी से पता कर लें कि फेबुरायड तो नहीं है. किसी अच्छे स्त्री रोग विशेषज्ञ से मिलें एवं जांच करवा कर देखें कि ओवरियल ट्यूमर तो नहीं. अगर ऐसा है तो सघन इलाज करायें.
BREAKING NEWS
अनियमित दस्त व पेट में गड़गड़ी आइबीएस के लक्षण
अनियमित दस्त व पेट में गड़गड़ी आइबीएस के लक्षण फोटो 8 बांका 2 डाॅ एसके सुमन, चिकित्सा पदाधिकारी 1. सवाल: मेरी उम्र 22 वर्ष है. मेरे दायें कंधे पर पिछले पांच दिनों से जले हुए टाइप का झुलसा जैसा धब्बा हो गया है. इसके वजह से मुझे उक्त स्थान पर जलने जैसा एहसास होता है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement