Advertisement
पापहरणी में नहाने के दौरान डूबने से अधेड़ की हुई मौत
बौंसी : थानाक्षेत्र के पापहरणी सरोवर में नहाने के क्रम मेंं रविवार को डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त पंजवारा थानाक्षेत्र के बेगपुर निवासी 52 वर्षीय मो तकी अंसारी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीआे बौंसी संजीव कुमार के साथ बौंसी थाना के एएसआई […]
बौंसी : थानाक्षेत्र के पापहरणी सरोवर में नहाने के क्रम मेंं रविवार को डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त पंजवारा थानाक्षेत्र के बेगपुर निवासी 52 वर्षीय मो तकी अंसारी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीआे बौंसी संजीव कुमार के साथ बौंसी थाना के एएसआई रामलखन यादव एवं यज्ञ नारायण राय ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर लाश को जब्त किया. इससे पूर्व मंदार में रह रहे भजन गायक पंडित रूपेश भारद्वाज ने डूबे व्यक्ति की लाश को सरोवर से बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया.
मृतक तकी के पुत्र मो सईद अंसारी दिल्ली में मजदूरी करते हैं, उसे फोन पर सूचना दे दी गयी है. शव की शिनाख्त मृतक का भतीजे मो नजीर व मो चिंटू ने किया. मालूम हो कि पापहरणी सरोवर में डूबने से अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. सरोवर के कई घाट असुरक्षित हैं जहां पानी अत्यधिक गहरा है. घाटों की घेराबंदी के लिए स्थानीय अंचल प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement