बांका : स्थानीय पीबीएस कॉलेज मैदान में चल रहे स्व दिग्विजय सिंह मेमोरियल कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच बीबीएन स्पोर्टिंग बाबूटोला तथा शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब बांका एवं दूसरा मैच सूर्या स्पोर्टिंग बांक एवं मसूरिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. पहले मैच में टॉस जीत कर बीबीएन ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और टीम के निरंजन कुमार की घातक गेंदबाजी की बदौलत शहीद भगत सिंह टीम को सिर्फ 83 रनों के स्कोर पर समेट दिया.
जवाब में बीबीएन की टीम की ओर से मोहित की तेज बल्लेबाजी के बूते 13 वें ओवर मेें ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. इस टीम के निरंजन को मैन ऑफ दि मैच घोषित किया गया. दूसरे मैच में सूर्या स्पोर्टिंग ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुऐ 162 रन बनाये. इस टीम के मोना ने 38 तथा मोनू ने 26 रन बनाये. टीम को अतिरिक्त 44 रन भी मिले. जवाब में मसूरिया की टीम 146 रन ही बना पायी और इस तरह सूर्या स्पोर्टिंग ने जीत हासिल कर लिया.
मसूरिया की ओर से निक्की ने तीन तथा नवल और नंदू ने दो दो विकेट लिये. जबकि इसी टीम के आसीम ने 42 रनों का योगदान दिया. आसीम को मैन ऑफ दि मैच घोषित किया गया. मैचों के संचालन में राजा, विनायक, रंजीत राय, जीतेन्द्र सिंह, चंदन सिंह, गौरव सिंह, अप्पू कुमार, विकास, सूरज एवं राजेश आदि सक्रिय रहे.