बांका : हिमुशी एकता मंच की ओर से बुधवार को स्थानीय अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया. धरना का नेतृत्व मंच के संयोजक अरुण कुमार चौधरी ने किया. इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष रामजीवन पोद्दार ने कहा कि यह संगठन क्षेत्र के सतत विकास व युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से निरंतर संघर्ष कर रहा है. लक्ष्य प्राप्ति तक उनका ये संघर्ष जारी रहेगा.
धरना कार्यक्रम के माध्यम से मंच ने राज्य के निजी उद्योगों एवं कारखानों में 40 प्रतिशत तक स्थानीय युवाओं को रोजगार देने तथा भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग का जीर्णोद्धार कर इसे फोर लेन बनाने की मांग की गयी. धरना में सचिव वेदानंद प्रसाद सहित सुबोध पोद्दार, मनीष कुमार, उत्तम शर्मा, नगीना देवी, शोभा देवी, इब्राहिम, राजकिशोर चौधरी, परमानंद राय, छोटे लाल शर्मा, नारायण सिंह, कैलाश दास, मृत्युंजय शर्मा आदि उपस्थित थे.