बांका : अभाविप की बांका इकाई ने वेलेंटाइन डे का विरोध करते हुए इसके विरुद्ध अभियान चलाने की घोषणा की है. परिषद ने इसे पारंपरिक भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया है तथा इस पश्चिमी परंपरा और आयोजन को नहीं मनाने की अपील युवाओं से की है. परिषद के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि 14 फरवरी वेलेंटाइन डे पर कही भी प्रेमी युगल को पकड़े जाने पर वेलेंटाइन डे की जगह उनसे रक्षाबंधन मनवाया जायेगा. परिषद ने कहा कि वे भावनात्मक प्रेम के खिलाफ नहीं हैं बल्कि प्रेम के नाम पर अश्लीलता व निर्लज्जता के खिलाफ हैं. इससे भारतीय संस्कृति को क्षति पहुंचती है.
परिषद इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. यह भारतीय सभ्यता और संस्कृति को नष्ट करने की पश्चिमी देशों की साजिश का हिस्सा है. परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सौरभ सिंह, संजय यादव, जिला संयोजक ज्ञानदीप मंडल, कुणाल साह, आनंद दूबे, नीतीश सिंह, चंदन रंजन, रचित डोकानिया आदि ने शहर के होटलों एवं रेस्तरां वालों से अनुरोध किया है
कि वे वेलेंटाइन डे पर किसी प्रेमी युगल को जगह न दे. इधर , प्रेम करने वाले भी, देख लेंगे, की तर्ज पर वेलेंटाइन डे मनाने पर अमादा हैं. शहर के विभिन्न लोकेशनों, होटल व रेस्तरां के अलावा जिले के विभिन्न स्थानों, मंदार, जैठोर, झझवा, ओढ़नी डैम, विलासी, बदुआ, लक्ष्मीपुर डैम आदि में वेलेंटाइन डे पर प्रेमी युगल बेपरवाह जुटेंगे. पुलिस प्रशासन का दावा है कि जिले में किसी को कानून हाथ में लेने की छूट नहीं दी जायेगी. कानून और व्यवस्था संभालना पुलिस बेहतर जानती है.