दो गांवों के पांच दर्जन लोग चेचक से प्रभावित- बौंसी प्रखंड के दो गांवों में फैली है यह बीमारी- दोनों गावों में 5 दर्जन से ज्यादा लोग हैं ग्रसित – स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव फोटो 15 बांका 10 गोरगम्मा गांव में चिकित्सकीय टीम के साथ जांच करते रेफरल प्रभारी 11 बच्चे की शरीर में निकला फोड़ा. प्रतिनिधि, बांकादावे के अनुसार, देश भर में लगभग विलुप्त हो चुके चेचक (मिजिल्स) का प्रकोप बांका जिले में देखने को मिल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय के बौंसी प्रखंड अंतर्गत गोरगम्मा एवं सिंहेश्वरी गांव के लगभग 5 दर्जन से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की मानें तो उनका कहना है कि इस बीमारी पर सरकार द्वारा शत प्रतिशत काबू पाया जा चुका है. बावजूद इसके इन दोनों गांवों के लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं. ग्रामीणों द्वारा जब इस बीमारी की सूचना सीएस को दी गयी तो सीएस ने बौंसी रेफरल प्रभारी डॉ जितेंद्र नाथ को उक्त स्थल का निरीक्षण करने को कहा. बौंसी प्रभारी स्वयं एवं चिकित्सकीय टीम के साथ गोरगम्मा पहुंचे. मरीजों का इलाज दिन में किया और उन्हें दवाई भी मुहैया करायी गयी. वहीं ग्रामीणों की शिकायत है कि उनके द्वारा बौंसी के सिंहेश्वरी गांव में बीमारी होने की सूचना दी गयी, लेकिन चिकित्सकीय टीम गोरगम्मा पहुंच गयी. जबकि सिंहेश्वरी में बीमारी होने की सूचना नहीं दी गयी थी. लेकिन अनजाने में चिकित्सकीय टीम द्वारा पूछताछ के क्रम में उक्त गांव में भी बीमारी की सूचना मिली. मौके पर चिकित्सकीय टीम द्वारा उक्त गांव के मरीजों का इलाज किया गया. लेकिन सिंहेश्वरी गांव के मरीजों का ईलाज देर शाम तक शुरू नहीं हो पायी थी. इसकी सूचना सीएस को पुन: दी गयी. सीएस ने त्वरित एक्शन लेते हुए चिकित्सकीय टीम को उक्त गांव में भेजा. ये ग्रामीण हैं ग्रसितचेचक की चपेट में आने से दोनों गांवों के लगभग ग्रामीण इससे ग्रसित हैं. इसमे बच्चे, बूढ़े, युवक, युवती एवं गर्ववती महिलाएं भी शामिल हैं. किसी भी उम्र के लोगों को इस बीमारी नहीं छोड़ा है. परिवार के लगभग सभी सदस्य इसकी चपेट में हैं. गोरगम्मा के ग्रामीण करिश्मा कुमारी 6 वर्ष, नेहा कुमारी 14 वर्ष, माया कुमारी 5 वर्ष, प्रीतम कुमार 12 वर्ष, संतोष मंडल 50 वर्ष, अन्नु कुमारी 1 वर्ष सहित दर्जनों लोग हैं. वही सिंहेश्वरी गांव के पप्पू मांझी 21 वर्ष, सुरेश चौधरी 14 वर्ष, काजल कुमारी 14 वर्ष, सुचित चौधरी 35 वर्ष, कलावती देवी 30 वर्ष, शोभा कुमार 10 वर्ष, लक्ष्मण कुमार 8 वर्ष, मनीषा कुमारी 2 वर्ष सहित दर्जन लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं. कहते हैं रेफरल प्रभारीइस संबंध में रेफरल प्रभारी जितेंद्र नाथ ने बताया कि गोरगम्मा गांव में बीमारी की सूचना मिली थी. मैंने चिकित्सकीय टीम के साथ गांव में मरीजों का इलाज किया एवं दवा दी गयी. साथ ही देर शाम सिंहेश्वरी गांव में भी उक्त बीमारी की सूचना मिली है. इसके लिए चिकित्सकीय टीम को भेज दिया गया है. कहते हैं सीएसइस संबंध में सीएस डॉ एसके महतो ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर स्वास्थ्य टीम को भेजा गया है. उनका इलाज किया जा रहा है.
दो गांवों के पांच दर्जन लोग चेचक से प्रभावित
दो गांवों के पांच दर्जन लोग चेचक से प्रभावित- बौंसी प्रखंड के दो गांवों में फैली है यह बीमारी- दोनों गावों में 5 दर्जन से ज्यादा लोग हैं ग्रसित – स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव फोटो 15 बांका 10 गोरगम्मा गांव में चिकित्सकीय टीम के साथ जांच करते रेफरल प्रभारी 11 बच्चे की शरीर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement