10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झोपहरणी में स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

झोपहरणी में स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ फोटो 15 बांका 8 : झोपहरणी में स्नान करते श्रद्धालु बेलहर : बेलहर, झाझा, जमुई सीमा पर स्थित अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद वर्षों से चली आ रही परंपरा को हजारों श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के मौके पर शुक्रवार को झोपहरणी में आस्था की […]

झोपहरणी में स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ फोटो 15 बांका 8 : झोपहरणी में स्नान करते श्रद्धालु बेलहर : बेलहर, झाझा, जमुई सीमा पर स्थित अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद वर्षों से चली आ रही परंपरा को हजारों श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के मौके पर शुक्रवार को झोपहरणी में आस्था की डुबकी लगा कर पूजा अर्चना की. करमा पंचायत स्थित करमाटांड़ व गुडयारी के बीच पहाड़ों के पास झोपहरणी कुंड एवं वहां स्थित झोपहरणी देवी का मंदिर काफी प्रसिद्ध एवं आस्था का केंद्र है. जहां रोजाना लोगों को जाना काफी भयावह लगता है. क्योंकि बेलहर, झाझा व जमुई के पहाड़ी एवं चारों ओर जंगल से घिरा यह नक्सलियों का सेफ जोन माना जाता है. इन सबकी परवाह किये बिना हर वर्ष मकर संक्रांति पर इस कुंड में स्नान करने एवं मां झोपहरणी की पूजा अर्चना करने तथा दही-चूड़ा चढ़ाने के लिए आसपास के दर्जनों गांव के श्रद्धालु वहां पहुंचते हैं. तय होती हैं शादियांमान्यता है कि इस कुंड में स्नान करने से सभी प्रकार के चर्म रोग से मुक्ति मिल जाती है. यहां दो प्रमुख विशेषता है पहला कुंड में हमेशा गर्म पानी निकलता है. दूसरा, आज के दिन ही यहां आसपास के क्षेत्रों से आदिवासी समाज के लड़का – लड़कियों की शादी के लिए आपस में दिखने की प्रक्रिया होती है. पसंद हो जाने पर शादी तय हो जाता है. इसके लिए दूर दराज से अनेकों आदिवासी लोग अपने लड़का – लड़की को लेकर आते है और पहाड़ों पर बैठकर देखा सुनी की कार्य करते है. इस दिन यहां किसी प्रकार के भय से मुक्त होकर एक भव्य मेला का आनंद उठाने के लिए बेलहर, साहबगंज, संग्रामपुर, टेंगरा, बहजोरा, लौढ़िया, बेला, बसमत्ता, झुनका, सरसड्डा, बोडवा, चिरैता, झाझा, तेलियाकुमरी, झिकुलिया, हथियादाड़ा सहित अनेकों गांव से लोग वहां पहुंचते हैं. —————–स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी के निधन पर शोक बेलहर. प्रखंड अंतर्गत राजपुर गांव के स्वतंत्रता सेनानी स्व सूर्य नारायण झा की पत्नी श्यामा देवी का निधन शुक्रवार की सुबह हो गयी. वह कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. उनके निधन पर पूरा गांव शोक में डूब गया है. उनकी पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार शनिवार को गांव के ही मशान काली स्थान स्थित असमशान में होगा. उनके निधन पर बीडीओ चिरंजीवी पांडेय, थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह, रमेश सिंह धर्मेंश, प्रो जनार्दन दांगी, पूर्व मुखिया वासुदेव झा, पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह, मुखिया अशोकानंद झा, समाजसेवी त्रिपुरारी चरण झा, सुमित्रानंद झा, सरपंच सीताराम सिंह, स्वतंत्रता सेनानी, सुकदेव मडर आदि ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. —————अगलगी में जले घर के सामानबेलहर. प्रखंड अंतर्गत रांगा पंचायत के तिलवरिया गांव में गुरुवार की रात आग लगने से ढोकल रविदास का घर जल गया. जानकारी के अनुसार, रात में सभी घर में सोये थे कि एकाएक आग की लपटों का एहसास होने पर बड़े बच्चों को लेकर घर से बाहर निकलने लगा. तब तक आग पूरी तरह फैल गयी. घर में रखे अनाज, कपड़ा, बरतन आदि जल गये. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. पीड़ित ने सीओ को आवेदन देकर मुआवजा की मांग की है. वहीं मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष मनोज यादव ने सरकार द्वारा मिलने वाला मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें