17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के लिए लगाये वाच टावर

बौंसी : शुक्रवार को जिलाधिकारी नीलेश देवरे ने बौंसी मेला की तैयारी का जायजा लिया. हालांकि वो निर्धारित समय से तीन घंटे विलंब से मेला परिसर पहुंचे. अंधेरा हो जाने की वजह से टाॅर्च की रोशनी में मेला परिसर में चल रहे मीना बाजार के निर्माण कार्य, पंडाल निर्माण के कार्य को देखा. पंडाल निर्माता […]

बौंसी : शुक्रवार को जिलाधिकारी नीलेश देवरे ने बौंसी मेला की तैयारी का जायजा लिया. हालांकि वो निर्धारित समय से तीन घंटे विलंब से मेला परिसर पहुंचे. अंधेरा हो जाने की वजह से टाॅर्च की रोशनी में मेला परिसर में चल रहे मीना बाजार के निर्माण कार्य, पंडाल निर्माण के कार्य को देखा. पंडाल निर्माता को निर्देश देते हुए कहा कि वीआइपी गैलरी ऐसी बने जिसमें बाहरी आदमी का प्रवेश न हो सके. साउंड लगाने के संबंध में उन्होंने निर्देशित किया कि वो इस तरह लगे कि किसी व्यक्ति को परेशानी न हो और न ही उसका तार कही से दिखे.
मेला मैदान में चल रहे नाला निर्माण को देखने के बाद उन्होंने थानाध्यक्ष को पंडाल निर्माता द्वारा सुरक्षा के लिए वाच टावर लगवाने को कहा. मालूम हो कि मंच व मुख्य द्वार को आकर्षक बनाने के लिए विशेष रूप से बंगाल से टीम बुलायी गयी है. जिसके द्वारा मंच पर मंदार का बैकग्राउंड बनाया जाएगा. निरीक्षण के बाद कृषि प्रदर्शनी में उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें डीएओ को निर्देश दिया कि प्रोजेक्टर के जरिये किसानों को उन्नत खेत के तरीके बताये जाये. ग्रामीण विकास विभाग के अभियंता को पिछले बैठक में ही महाराणा से पापहरणी और मेला मैदान से पापहरणी पथ की मरम्मत करने को कहा गया था, लेकिन मरम्मत नहीं प्रारंभ होने से नाराज डीएम ने अधिकारी को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
वहीं धोरैया पथ प्रमंडल के द्वारा रजौन से भलजोर मुख्य मार्ग की मरम्मत का कार्य नहीं करने बात पर उन्होंने अधिकारियों को उसके खिलाफ कार्य करने को कहा. सूचना जनसंपर्क विभाग की टीम ने भी डीएम से मिलकर मंदार मेला पर वृतचित्र वनाने की बात कही. इस अवसर पर डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता धीरेन्द्र झा, दीपक राघवेन्द्र, नीरज कुमार, डीएओ संजय कुुमार, एडीपीआरओ दिलीप सरकार, बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार, रेफरल प्रभारी डा जितेन्द्र नाथ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, मेला संवेदक शंकर सिंह, ग्रामीण विकास समिति के सचिव देवाशीष पांडेय आदि मौजूद थे.
कम सजी है दुकान
बौंसी मेला प्रारंभ होने में पांच दिन बाकी है, लेकिन मेला मैदान अबतक दुकानदारों से पूरी तरह पटा नहीं है. पिछले दस सालों में ऐसा पहली बार देखने को मिला है, जब नौ जनवरी तक मेला मैदान का आधा भाग खाली है. बौंसी मेला परिसर दो भागों में होता है एक भाग जहां पर प्रशासनिक कब्जा होता है. इस बार मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच को थोड़ा हटाकर पूरब दिशा में कर दिया गया है. वहीं प्रशासन द्वारा बनाये गये पंडाल से एक बड़ा हिस्सा घिर चुका है.
बावजूद इसके मेला मैदान में एक दर्जन दुकानदार भी नहीं पहुंच पाए हैं. दो चार बच्चों के झुले वालों ने अपना झुला लगा रखा है, जबकि सोनपुर से आए मीना बाजार के दुकानदारों ने अपना दुकान लगाना प्रारंभ कर दिया है. पिछले साल इस वक्त तक मेला में तारामांची, सर्कस, ब्रेक डांस आदि लगा दिया जाता था. जिससे पूरा मेला मैदान भर जाता था. हालांकि संवेदक शंकर सिंह ने बताया कि झुला वाला को बुलाया गया है और उसके आने की स्वीकृति भी मिल गयी है.
दरअसल बौंसी मेला का आयोजन सरकारी स्तर पर 14 जनवरी से 18 जनवरी तक हीहोता है. इसके बाद मेला में इन तमाम मनोरंजन गृहों के नहीं रहने से सरकारी स्तर पर समाप्ति पर मेले की रौनकता समाप्त हो जाती है. बाजार के स्थानीय बुद्घिजीवियों ने भी मेला में तमाम प्रकार के खेल तमाशे की अनुमति देने की अपील जिला प्रशासन से की है ताकि दशकों पुराने इस मेले का आयोजन सफल हो सके. दुसरी तरफ मीना बाजार की मरम्मती पर हर साल लाखों रुपये खर्च किये जाते रहे हैं और मीना बाजार की स्थिति अबतक नहीं बदल पायी.
इस साल एमएलसी के फंड से तीन लाख की राशि मीना बाजार के बाहरी दिवाल की मरम्मती के लिए दिये गये हैं. जिससे मरम्मती का काम तो प्रारंभ हो गया है. लेकिन जल्दीबाजी में जैसे तैसे दिवाल का निर्माण कराया जा रहा है जिसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं.
दरअसल आनन फानन में डीएम के निर्देश पर हो रहे कार्य को देखने वाला भी कोई नहीं है. हालांकि देर शाम डीएम ने कार्य को देखा और अभियंता को निर्देश दिया. वहीं मीना बाजार के चदरे अबतक उजडे हुए हैं जिसे तीरपाल देकर ढंका जा रहा है. जिससे उसकी संुदरता बिगड़ गयी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें