बांका : समाहरणालय स्थित डीडीसी कार्यालय प्रकोष्ट में सोमवार को जिला स्तरीय पदाधिकारी की साप्ताहिक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार ने की. उन्होंने सभी विभागों की बारी-बारी से समीक्षा की. समीक्षा के दौरान सभी लंबित मामले एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही लोक कल्याणकारी व विकासात्मक योजनाओं को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया. न्यायालय से संबंधित मामले सेवांत लाभ, जन शिकायत, पेंशन, सहित अन्य मामले की समीक्षा की.
विभिन्न पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रगति प्रतिवेदन संतोष जनक पाते हुए लंबित मामले को अगले बैठक के पूर्व निष्पादित करने का आदेश दिया. इसी माह 14 जनवरी को आयोजित होने वाले बौंसी मंदार महोत्सव की तैयारी के लिए संबंधित पदाधिकारी को हिदायत दी गयी. कहा गया कि वे अपना कार्य समय सीमा के पूर्व पूरा करे.
कोताही बरते जाने पर संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी. वहीं उन्होंने कहा कि 9 जनवरी 2016 को जल संसाधन विभाग सह प्रभारी मंत्री राजीव रंजन सिंह के साथ कार्यान्वयन समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की जायेगी. इसमें सबों की उपस्थिति अनिवार्य है. सभी विभागीय पदाधिकारी दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें.
उन्होंने 5 जनवरी तक प्रतिवेदन हर हाल में समर्पित करने को कहा. इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, डीसी एलआर ब्रजेश कुमार, सीएस डा एस महतो, डीइओ अभय कुमार, डीपीओ, डीपीआरओ राम कुमार पोद्दार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, एडीपीआरओ दिलीप सरकार आदि उपस्थित थे.