अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी ग्रामीणों की भीड़
कटोरिया : कटोरिया प्रखंड की सबसे वृद्घ महिला कनौदा देवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया़ वह 111 वर्ष की थी़ कठौन पंचायत के गढ़ना गांव स्थित अपने आवास पर उन्होंने शनिवार की देर शाम अंतिम सांस ली़ रविवार को अंतिम दर्शन व श्रद्घांजलि अर्पित करने हेतु गढ़ना गांव में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी़ पंचायत समिति सदस्य बासुदेव पंडित, उपमुखिया किशुन मंडल, मंतोष मंडल, सीताराम मंडल, माधो मंडल, संजय मंडल सहित अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की़ पंसस बासुदेव पंडित ने अंतिम संस्कार हेतु आर्थिक सहयोग भी किया़.
रविवार की शाम दरभाषण नदी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया़ ज्ञात हो कि गढ़ना गांव निवासी स्व गिरजा मंडल की पत्नी कनौदा देवी के परिजनों का दावा है कि इनकी उम्र 120 साल से भी उपर है़ कनौदा देवी के पोता के पोता की उम्र भी पच्चीस वर्ष से अधिक है़.
मृतका के गांव में पुत्र कालेश्वर मंडल, भोला मंडल, पुत्री करूणा देवी सहित अन्य परिजनों में मातम छायी हुई है़ ज्ञात हो कि पिछले सालों तक कनौदा देवी चूल्हा जलाने हेतु जंगल से सूखी लकडि़यां चुन कर घर लाती थी़ प्रत्येक दिन सुबह तीन बजे ही जग जाना और ध्यान-पूजा के बाद ही अन्न-जल ग्रहण करती थी़