11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ी ठंड, जानलेवा हो सकती है लापरवाही

बढ़ी ठंड, जानलेवा हो सकती है लापरवाही फोटो : 3 बांका 9 : कुहासे की तस्वीर बुजुर्ग नियमित रूप से लें दवा ज्यादा से ज्यादा शारीरिक रूप से रहें सक्रिय प्रतिनिधि, बांकाशुक्रवार की सुबह से ही अचानक कुहासा बढ़ने से ठिठुरन बढ़ गयी है. तापमान में अचानक गिरावट और सर्दी बढ़ने से ब्रेन हेमरेज, हार्ट […]

बढ़ी ठंड, जानलेवा हो सकती है लापरवाही फोटो : 3 बांका 9 : कुहासे की तस्वीर बुजुर्ग नियमित रूप से लें दवा ज्यादा से ज्यादा शारीरिक रूप से रहें सक्रिय प्रतिनिधि, बांकाशुक्रवार की सुबह से ही अचानक कुहासा बढ़ने से ठिठुरन बढ़ गयी है. तापमान में अचानक गिरावट और सर्दी बढ़ने से ब्रेन हेमरेज, हार्ट अटैक, लकवा, जोड़ में दर्द, सर्दी, खांसी, बुखार, रक्तचाप जैसे मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो गयी है. डॉक्टरों का कहना है कि ठिठुरन बढ़ने से थोड़ी सी भी लापरवाही जानलेवा हो सकती है. डॉ सुनील झा ने बताया कि ठंड बढ़ने से रविवार को सिर्फ उनके क्लिनिक में ही सात सर्दी से पीडि़त, आठ बुखार से पीड़ित मरीज पहुंचे थे. इसके अलावे डाॅ अशोक सिंह और शहर के अन्य चिकित्सकों के अलावे कई मरीज भागलपुर में भी अपना इलाज कराने पहुंचे. ठंड से रहे सतर्क बरना हो सकता है ब्रेन व हार्ट अटैक डाॅ सुनील झा ने बताया कि ठंड बढ़ने से खास कर बुजुर्ग मरीज को विशेष रूप से सावधानी बरतने की जरूरत है. ब्रेन व हृदय रोग, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, दमा व श्वास, त्वचा रोग से पीडि़त लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए. अभी भी मौसम में मार्निंग वॉक धूप निकलने के बाद करना चाहिए. इसके अलावे दवा नियमित रूप से लें और ज्यादा से ज्यादा शारीरिक रूप से सक्रिय रहें. युवा भी बाहर निकलें, तो गरम कपड़े पहन कर ही निकलें, बाइक चलाते समय ठंड से बचने के लिए हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें. बच्चों को भी ठंड से बचाएं ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को होती है. बच्चों में इंफैक्शन वाली बीमारी तेजी से फैलती है. बच्चे निमोनिया के शिकार हो जाते हैं. अब जिस प्रकार से घना कुहासा शुरू फैलने लगा है ऐसे में बच्चों को बचा कर रखना ज्यादा जरूरी है. थोड़ी सी लापरवाही बच्चों को बीमार बना सकती है. बच्चों के लिए बाजार में उपलब्ध है कई रेंजबच्चों के लिए बाजार में आये कार्टून कैरेक्टर के जैकेट व उलेन जूतेबांका. बच्चों को ठंड से बचाने के लिए मॉडर्न कपड़ों से बाजार पट गया है. बच्चों के लिए एक से एक कलेक्शन रखने वाले दुकानदार अनिल चौधरी ने बताया कि उलेन कपड़ों में भी बच्चों को लुभाने के लिए कार्टून कैरेक्टर उतारे गये है. छोटा भीम, मिक्की माउस, स्पाइडर मैन आदि कार्टून कैरेक्टर में जैकेट की ही सजावट नहीं की गयी है, बल्कि उलेन शूज भी तैयार किये गये है. उलेन कपड़े : दामहाइनेक : 200 से 350इनर : 200 से 500स्वेटर व जैकेट : 400 से 1500उलेन शूज : 300 से 700 गरीबों के बीच बांटे गये कंबल फोटो: 3 बांका 10 : कंबल वितरण करते लोग बांका. लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए जिले में बालू संवेदक कंपनी महादेव इंक्लैब ने रविवार को जिले के कई स्थानों पर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. कंपनी के बांका प्रखंड के प्रभारी ने बताया कि कंपनी के द्वारा बांका प्रखंड के बांकी घाट व असनी घाट के समीप के गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंपनी के बांका के एमडी अमर सिंह व राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बांका के खडि़यारा, विशनपुर तथा शंकरपुर के करीब तीन दर्जन से ज्यादा गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर भबर सिंह, खडि़यारा के पूर्व मुखिया सह राजद नेता जमरूद्दीन सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे. इस मौके पर कंपनी के अमर सिंह ने कहा कि अभी कंपनी के द्वारा गरीबों के बीच कंबल का वितरण कार्यक्रम चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें