किंग इलेवन टीम 107 रन से विजयी शंभुगंज . उच्च विद्यालय शंभुगंज खेल मैदान पर रविवार को आशीर्वाद होमियो क्लिनिक के डाॅ कुमार आनंद के सौजन्य से आयोजित चैंपियन चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिग मैच के दूसरे दिन किंग इलेवन स्टार शंभुगंज व एमसीसी गोपालपुर के बीच मैच खेला गया. चैंपियन चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट लिग मैच का आयोजन इलेवन स्टार केहनीचक के युवकों द्वारा किया जा रहा है. टूर्नामेंट के दूसरे दिन किंग इलेवन स्टार शंभुगंज के कैप्टन धर्मेंद्र कुमार ने टॉस जीत कर 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 155 रन बनाये. वहीं जवाब में उतरी एमसीसी गोपालगंज के कैप्टन डिंपल कुमार अपने खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतर कर मात्र 11.3 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 48 रन ही बनाये. किंग इलेवन स्टार शंभुगंज 107 रन से विजयी घोषित किया गया. खेल में एंपायर की भूमिका विकास कुमार व संजीव कुमार निभा रहे थे जबकि उद्घोषक प्रीतम कुमार थे. मैच में मेन ऑफ द मैच किशोर कुमार बने जिन्होंने सर्वाधिक 42 रन बनाये. मेन ऑफ द मैच व विनर को डॉ कुमार आनंद द्वारा पारितोषिक दिया गया. इस मौके पर हीरा लाल मणी, रिंकु रंजन, प्रीतम कुमार, विकास कुमार, मनिक कुमार, लक्की कुमार, अनंत कुमार आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
किंग इलेवन टीम 107 रन से विजयी
किंग इलेवन टीम 107 रन से विजयी शंभुगंज . उच्च विद्यालय शंभुगंज खेल मैदान पर रविवार को आशीर्वाद होमियो क्लिनिक के डाॅ कुमार आनंद के सौजन्य से आयोजित चैंपियन चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिग मैच के दूसरे दिन किंग इलेवन स्टार शंभुगंज व एमसीसी गोपालपुर के बीच मैच खेला गया. चैंपियन चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement