17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा-अर्चना, वनभोज व मस्ती से यादगार हुआ फर्स्ट जनवरी

पूजा-अर्चना, वनभोज व मस्ती से यादगार हुआ फर्स्ट जनवरी फोटो 1 बीएएन 60 पूजा-अर्चना कर लौटते श्रद्घालु, 61 वनभोज करती महिलाएंप्रतिनिधि, कटोरियानववर्ष 2016 का प्रथम दिन यानि फर्स्ट जनवरी को सभी उम्र व वर्ग के लोगों ने यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी़ किसी ने नये साल की शुरुआत बाबाधाम, बासुकीनाथधाम एवं स्थानीय मंदिरों […]

पूजा-अर्चना, वनभोज व मस्ती से यादगार हुआ फर्स्ट जनवरी फोटो 1 बीएएन 60 पूजा-अर्चना कर लौटते श्रद्घालु, 61 वनभोज करती महिलाएंप्रतिनिधि, कटोरियानववर्ष 2016 का प्रथम दिन यानि फर्स्ट जनवरी को सभी उम्र व वर्ग के लोगों ने यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी़ किसी ने नये साल की शुरुआत बाबाधाम, बासुकीनाथधाम एवं स्थानीय मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के साथ शुरू की़ तो किसी ने दोस्तों व परिवार के संग वनभोज भी किया़ कई पिकनिक स्पॉटों पर डीजे की धुन पर भी युवक-युवती थिरकते नजर आये़ कटोरिया क्षेत्र के प्रमुख पिकनिक स्पॉट लोढ़ी कुंडा, नर्सरी जंगल, बेलौनी मैदान, सुढ़िया झाझा मंदिर, कलोथर जंगल, बड़ुआ नदी का किनारा, झझवा पहाड़, खिजुरिया जंगल, बघवा जंगल आदि जगहों पर लोगों ने पिकनिक मनाया़ कहीं मांसाहारी तो कहीं शाकाहारी व्यंजन भी पकते दिखे़ पिकनिक को लेकर खास कर युवक-युवितयों में दिन भर मस्ती छायी रही़ सभी नववर्ष के पहले दिन के एक-एक पल को जश्न व खुशी के साथ मनाने में व्यस्त रहे़ शुक्रवार की सुबह कटोरिया-चांदन क्षेत्र से शिवभक्तों का दल स्कॉर्पिओ, बोलेरो, कार, मोटरसाइकिल सहित अन्य वाहनों से बाबाधाम व बासुकीनाथधाम की ओर रवाना होना शुरू हो गया था़ वहीं युवकों की टोली क्षेत्र के पिकनिक स्पॉटों पर पहुंचने लगे़ सूरज चढ़ने के साथ-साथ मस्ती व जश्न का दौर भी चढ़ता गया़ कटोरिया सहित चांदन, भैरोगंज, सूइया, तेतरिया, राधानगर, करझौंसा आदि क्षेत्रों में साल का पहला दिन शांतिपूर्वक बीता़ -मोबाइल का बजता रहा रिंगटोनपहली जनवरी को क्षेत्र के लोगों को बधाई के लेन-देन में मोबाइल ने महती भूमिका निभायी़ सभी घरों में रात्रि बारह बजे के बाद से लेकर शुक्रवार की रात्रि तक मोबाइल का रिंगटोन बजता रहा़ दिन भर लोग अपने रिश्तेदारों, शुभचिंतकों व मित्रों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते रहे़ इसके अलावा एसएमएस, व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्वीटर आदि के माध्यम से भी मैसेज व नववर्ष पोस्ट को सेंड-रिसिव करने का सिलसिला जारी रहा़ छोटे-छोटे बच्चों की टोली अपने दोस्तों को ग्रिटिंग्स कार्ड भी देकर बधाई देते दिखे़ -सुरक्षा का रहा व्यापक इंतजामनये साल के जश्न के दौरान क्षेत्रीय पुलिस पदाधिकारी भी पूरी तरह से मुस्तैद रहे़ कटोरिया में थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, सूइया में ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, आनंदपुर क्षेत्र में ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, एस पांडेय आदि दल-बल के साथ गश्ती करते रहे़ क्षेत्र के पिकनिक स्पॉटों पर भी विधि व्यवस्था बहाल रखने को लेकर अधिकारी निगरानी करते रहे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें