14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.25 करोड़ की लागत से थाना भवन नर्मिाण शुरू

2.25 करोड़ की लागत से थाना भवन निर्माण शुरूफुल्लीडुमर. प्रखंड मुख्यालय में स्थित फुल्लीडुमर थाना भवन का निर्माण कार्य 2 जनवरी को नींव पूजन के साथ प्रारंभ होगा. नींव की खुदाई जारी है. यह थाना का भवन 2.25 करोड़ की लागत से बनेगी. कनीय अभियंता जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि भवन निर्माण के लिए […]

2.25 करोड़ की लागत से थाना भवन निर्माण शुरूफुल्लीडुमर. प्रखंड मुख्यालय में स्थित फुल्लीडुमर थाना भवन का निर्माण कार्य 2 जनवरी को नींव पूजन के साथ प्रारंभ होगा. नींव की खुदाई जारी है. यह थाना का भवन 2.25 करोड़ की लागत से बनेगी. कनीय अभियंता जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि भवन निर्माण के लिए नींव की खुदाई हो रही है. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार शुक्ला, सहायक अभियंता विनोद सिंह ने बताया कि थाना भवन निर्माण कार्य बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम विभाग के द्वारा कराया जा रहा है. थाना भवन ए ग्रेट थ्री का बनेगा जिसमें पदाधिकारियों के रहने के लिए दो बड़े क्वार्टर, 6 छोटे पदाधिकारियों के लिए बनेगा. इन्होंने यह भी बताया कि शहरी एवं ग्रामीणों के व्यवस्था के आधार पर भवन का नक्शा के आधार पर भवन बनाया जा रहा है. जो पूर्ण घेराबंदी के अंदर सारी व्यवस्था से परिपूर्ण होगा. वहीं कनीय अभियंता जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि खेसर थाना के लिए दिये गये जमीन का घेराबंदी की जा रही है.——–धानुक जाति का एससी में परिवर्तन करने की मांग फुल्लीडुमर. अति पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष बांका के शकलेंद्र मंडल ने 11 अगस्त 15 को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आवेदन देकर संपूर्ण बिहार में धानुक समुदाय को अति पिछड़ा वर्ग से एससी में परिवर्तन करने की मांग की थी. जिस पर मुख्यमंत्री जनता दरबार से 24 नवंबर 15 को बिहार सरकार अनु. जाति एवं अनु. जनजाति कल्याण विभाग जन शिकायत कोषांग को अवर सचिव सह नोडल पदाधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना को भेज कर इस संदर्भ में जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया है. जिसे लेकर जिले भर के धानुक समुदाय के लोगों में खुशी व्याप्त है. वहीं जिलाध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि इस कार्यवाही से हम धानुक समुदाय के लोग मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. —————पिकनिक स्पॉट पर लोगों ने मनाया नव वर्ष फुल्लीडुमर. फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र एवं खेसर थाना सीमा क्षेत्र में पड़ने वाले कोझी बांध, मध्यगिरी बांध, अमहारा बांध के अलावे कई जगहों पर लोगों ने पिकनिक मनाया. साथ ही नव वर्ष की शुरुआत मौज मस्ती के साथ की. वहीं दोनों थाना क्षेत्र में कही किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं मिलने की सूचना है. दोनों थाना के थानाध्यक्ष अपने सीमा क्षेत्र में गश्ती करते रहे. —————एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के खेसर बाजार के स्टेट बैंक रोड में नववर्ष 2016 के शुभ अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया. जिसका संचालक शशि भूषण भारती है. इस ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक महेंद्र दास एवं सहायक कर्मचारी प्रवीण कुमार पासवान के संयुक्त रूप से किया गया. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक शशि भूषण भारती ने बताया कि इस सेवा केंद्र के माध्यम से खाताधारी ज्यादा से ज्यादा बीस हजार रुपये की जमा व निकासी कर सकेंगे. साथ ही इसके माध्यम से वृद्धा पेंशन के अलावा छात्र-छात्राओं का खाता खोला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें