11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद को लेकर मारपीट

जमीन विवाद को लेकर मारपीट शंभुगंज. थाना क्षेत्र के मालडा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. घटना में एक पक्ष के ही पिता व पुत्र दो लोग जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज रेफरल अस्पताल शंभुगंज में कराया गया. घटना को लेकर वादी रामचरित्र पासवान के बयान पर गांव […]

जमीन विवाद को लेकर मारपीट शंभुगंज. थाना क्षेत्र के मालडा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. घटना में एक पक्ष के ही पिता व पुत्र दो लोग जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज रेफरल अस्पताल शंभुगंज में कराया गया. घटना को लेकर वादी रामचरित्र पासवान के बयान पर गांव के ही अबध बिहारी पासवान व नथुनी पासवान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. —मारपीट, प्राथमिकी दर्ज शंभुगंज. थाना क्षेत्र के चोतरा गांव में जमीन विवाद को लेकर गांव के ही महिला सुमित्रा देवी पति चंदर यादव के साथ गांव के ही लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में वो थाना पहुंची. पुलिस ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल शंभुगंज भेज दिया. घटना के बाबत वादी सुमित्रा देवी ने गांव के ही नीलम देवी, मदन यादव व सुमन कुमार, प्रवीण यादव, प्रमोद यादव, पप्पू यादव को नामजद अभियुक्त बनाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. —नदी में मछली मारने को लेकर दो पक्षों में झड़पशंभुगंज. थाना क्षेत्र के विरनौधा पंचायत के कमड्डी गांव में तरपाती नदी में मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. दोनों पक्ष को थाना बुलाकर मामला शांत कराया. जानकारी के अनुसार तरपाती नदी का मछली मारने के लिए वर्षों पूर्व से ही किसान हित के लिए डाक किया जाता है. जहां इस बार का डाक गांव के ही लक्ष्मण मंडल, देवेश मंडल, पंकज मंडल, बटेश्वर मंडल व राजेश मंडल ने लिया था. इस बीच डाक का विरोध करते हुए ग्रामीण मो गफ्फार, मो अब्बास, मो जाकिर, मो जमशाद, मो अंसारी ने नदी का आधा भाग पानी सुखाकर मछली मार लिया. जब इसकी सूचना लोगों को मिला तो इन लोगों ने बांकी बचे भाग का मछली मारने के लिए पंपसेट लगाकर नदी का पानी सुखा रहा था कि दूसरे पक्ष के लोगों ने मछली मारने का विरोध किया. जिससे विवाद उत्पन्न हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान व अनि उमाशंकर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों को थाना बुलाकर थानाध्यक्ष ने मामला शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें