11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरूआकुरा से 35 पीस अकेसिया का रोला जब्त

कटोरिया : कटोरिया सह सूइया वन परिसर पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को जंगल की अवैध कटाई के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में कठौन पंचायत के गोरूआकुरा गांव से अकेसिया का 35 पीस रोला बरामद किया गया़ वन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने गोरूआकुरा गांव से उक्त लकड़ियों को बरामद […]

कटोरिया : कटोरिया सह सूइया वन परिसर पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को जंगल की अवैध कटाई के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में कठौन पंचायत के गोरूआकुरा गांव से अकेसिया का 35 पीस रोला बरामद किया गया़ वन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने गोरूआकुरा गांव से उक्त लकड़ियों को बरामद किया गया़

हालांकि छापामारी अभियान के दौरान गांव के महिला-पुरुषों द्वारा विरोध किये जाने के बाद अधिकारियों की टीम गांव से निकल गयी़ जब्त अकेसिया की लकड़ियों को रेंज ऑफिस लाकर रखा गया़ इस अभियान में कटोरिया वन परिसर पदाधिकारी के साथ वनरक्षी शशिधर प्रसाद, एएन उपाध्याय, बलराम सिंह, ज्ञास उद्यीन, पशुरक्षी गणेश यादव, रमेश यादव, भूदेव यादव के अलावा लालपुर वन समिति की महिला गश्ती दल की सभी महिला सदस्य शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें