शंभुगंज : थाना क्षेत्र के झखरा पंचायत अंतर्गत प्रतापुर गांव के अनिरुद्ध यादव ने गुरुवार को एसपी के जनता दरबार में आवेदन देकर गांव के ही अजय यादव पिता छेदी यादव व बंधुडीह गांव के मनीष यादव पिता आनंदी यादव पर पुत्र मुकेश यादव को गायब करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने आवेदन में बताया है कि मेरे पुत्र को उक्त लोग चार अक्तूबर को काम करने के लिए पंजाब ले गये थे. सात अक्तूबर को पंजाब पहुंच कर मुकेश काम कर रहा था. घर आने के लिए पंजाब से गांव के ही अजय यादव के साथ निकला, जिसकी सूचना अजय यादव द्वारा दी गयी. अजय यादव तो घर पहुंच गये, लेकिन मेरा पुत्र घर नहीं पहुंचा.
अजय यादव अपने पुत्र को क्युल स्टेशन बुलाया और वहां से दोनों पिता – पुत्र 12 नवंबर को घर आया. मुकेश को घर नहीं लौटने पर जब अजय यादव को अनिरुद्ध यादव द्वारा अपने पुत्र के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा गाड़ी पर बैठा दिया है. जबकि अजय यादव ने10 नवंबर को सूचना दिया गया था कि वे मुकेश यादव को साथ लेकर आ रहे है. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.