कब तक टेंडर के पेच में फंसे रहेंगे लोग फोटो : 18 बांका 12 : क्षतिग्रस्त सड़क की तस्वीर प्रतिनिधि, बांकाझारखंड से बांका होते हुए भागलपुर जाने का सबसे साधारण मार्ग है भागलपुर हंसडीहा पथ. जर्जर है. इसका कई बार टेंडर हो चुका है. लेकिन काम फाइलों की वजह से अटका पड़ा है. सड़क में धूल ही धूल उड़ती है. लोग इस सड़क से गुजरे, तो बीमारी की गारंटी. सांस लेना दूभर होता है. लोगों को इंतजार है कि कब हमारे जनप्रतिनिधि, प्रशासक व सरकार की नींद टूटेगी.दुमका भागलपुर एसएच 19 का निर्माण अब तक शुरू नहीं हो पाया है. पथ प्रमंडल धोरैया के कार्यपालक अभियंता एस सिन्हा कहते हैं कि इस मार्ग का टेंडर हो चुका है. एकल टेंडर होने की वजह से अब तक निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो पाया है. छह माह पूर्व भी पथ प्रमंडल के पदाधिकारियों के अनुसार यह जानकारी दी गयी थी कि दस दिनों के अंदर में इस मार्ग का मरम्मत शुरू हो जायेगी. काम 30 दिनों के अंदर में पूरा हो जायेगा. लेकिन खानापूर्ति कर दी गयी. सरकार ने इस मार्ग के लिए जो टेंडर निकाला था उसमें मात्र एक कंपनी द्वारा ही टेंडर डाला गया है. ऐसे में अगर कंपनी का टेंडर नहीं होगा, तो फिर से परेशानी होगी. इस मार्ग के निर्माण के लिए बार बार टेंडर निकलता है, लेकिन निर्माण अब तक नहीं हो पाया है. कहते हैं अधिकारी टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. एकल टेंडर हुआ है. वरीय अधिकारियों के पास मामला है. जो आदेश आयेगा उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी. एस सिन्हा, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल धोरैया
कब तक टेंडर के पेच में फंसे रहेंगे लोग
कब तक टेंडर के पेच में फंसे रहेंगे लोग फोटो : 18 बांका 12 : क्षतिग्रस्त सड़क की तस्वीर प्रतिनिधि, बांकाझारखंड से बांका होते हुए भागलपुर जाने का सबसे साधारण मार्ग है भागलपुर हंसडीहा पथ. जर्जर है. इसका कई बार टेंडर हो चुका है. लेकिन काम फाइलों की वजह से अटका पड़ा है. सड़क में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement