एसपी जनता दरबार में लोगों ने लगायी न्याय की गुहार फोटो 17 बांका 17 : जनता की फरियाद सुनते एसपी डा. सत्यप्रकाश बांका. समाहरणालय स्थित आरक्षी अधीक्षक के कार्यालय वेश्म में गुरुवार को जनता दरबार आयोजित हुई. जिसमें संपूर्ण जिले से लगभग 50 मामले आये. जिसमें बेलहर थाना क्षेत्र के धनुआ गांव निवासी रंभा देवी ने कहा कि अपनी बेटी के हत्यारे पर पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. अभियुक्त द्वारा गवाह एवं सूचिका को खुलेआम धमकी दी जा रही है. जिसकी शिकायत रजौन थाना में करने के बाद भी पुलिस कुछ भी कार्रवाई नहीं कर रही है. कटोरिया थाना क्षेत्र के जेसरी गांव निवासी नारायण यादव ने अपने ही गांव के हृदय यादव सहित 6 लोगों पर अपनी निजी जमीन पर उक्त लोगों के द्वारा जबरन तरी खोदने का विरोध करने पर जान मारने की धमकी दी गयी. जिसकी शिकायत कटोरिया थाना में की गयी, लेकिन अभी तक उक्त लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं बौंसी थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी राजेश यादव ने दहेज के कारण बेटी की हत्या करने वाले कटोरिया थाना क्षेत्र के मनियां गांव निवासी दामाद सुनील यादव सहित पांच लोगों पर निर्दयता पूर्वक हत्या कर शव छुपाने का मामला कटोरिया थाना में दर्ज कराया गया था. जब शव की शिनाख्त हुई तो कटोरिया पुलिस के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई अब तक नहीं की जाने की गुहार लगायी. अमरपुर थाना क्षेत्र के कठेल गांव के ग्रामीणों ने कठेल के ठाकुरबाड़ी से विगत 24 नवंबर को मूर्ति चोरी की सूचना थाना को दी थी. जिस पर थानाध्यक्ष द्वारा अब तक किसी भी प्रकार की खोजबीन नहीं होने पर एसपी के जनता दरबार में गुजार लगायी. अमरपुर थाना क्षेत्र के बल्लिकिता गांव निवासी पिंकी देवी ने अपने ही गांव के शंभु सिंह पर शौच जाने के दौरान छेड़खानी करने का प्रयास किया जिस पर मेरे द्वारा आवाज लगाने के बाद उक्त अभियुक्त भाग गया. जिसके बाद अमरपुर थाने में लिखित आवेदन देकर उक्त अभियुक्त पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जिसके बाद से उक्त अभियुक्त दबाव बनाये है कि केस उठा लो नहीं तो जान से मार देंगे. वहीं पंजवारा थाना क्षेत्र के कल्पना देवी ने गुहार लगायी है कि राजनीतिक दुश्मनी निकालने के उद्देश्य से उनके पति को झूठा मुकदमे में फंसाया जा रहा है जो कि सरासर गलत है. जिस पर ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन थाने में देने के बाद भी अब तक पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. इस पर आरक्षी अधीक्षक डा. सत्यप्रकाश ने सभी संबंधित मामले को संबंधित थानाध्यक्ष को इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
BREAKING NEWS
एसपी जनता दरबार में लोगों ने लगायी न्याय की गुहार
एसपी जनता दरबार में लोगों ने लगायी न्याय की गुहार फोटो 17 बांका 17 : जनता की फरियाद सुनते एसपी डा. सत्यप्रकाश बांका. समाहरणालय स्थित आरक्षी अधीक्षक के कार्यालय वेश्म में गुरुवार को जनता दरबार आयोजित हुई. जिसमें संपूर्ण जिले से लगभग 50 मामले आये. जिसमें बेलहर थाना क्षेत्र के धनुआ गांव निवासी रंभा देवी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement