पांच माह से नहीं मिला वेतन
गर्भवती एवं आकस्मिक दुर्घटना सेवा का कैसे मिलेगा लाभ
बांका: बांका जिला में एंबुलेंस 102 सेवा बुधवार दोपहर बाद से ठप कर दी गयी है. सदर अस्पताल परिसर में सबसे पहले 11 प्रखंडों के 55 एंबुलेंस चालक और कर्मी ने बैठक की. उसके बाद उनलोगों ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को पांच माह से वेतन भुगतान की आर्थिक समस्या का संकट बताते हुए सेवा नहीं देने की बात का ज्ञापन सौंपा. दिये गये आवेदन के अनुसार वे लोग एक मई से कार्यरत हैं. मानदेह के आधार पर वे दिन-रात दुर्गम स्थानों पर जाकर अपनी देवा देते हैं. साथ ही पे स्लिप का डिटेल नहीं मिलने, पीएफ और एसी नंबर नहीं मिलने, इंश्योरेंस लेटर नहीं मिलने, एंबुलेंस का रख-रखाव खर्च नहीं मिलने की बात बतायी.
साथ ही कहा कि अगर जल्द सुनवाई नहीं होती है तो आंदोलन आज से तेज कर दिया जायेगा. इस मौके पर भुवन रंजन सिंह, नीरज कुमार सिंहा, अनिरुद्ध मंडल, कुमोद मंडल, दीपक शर्मा, सरफराज हुसैन, मंटू कुमार, राज किशोर सिंह, मनोज कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, जयंत कुमार, छत्तीस कुमार मंडल, मो रईस आलम, अशोक राव, विनोद दास, सुनील प्रेमी, लाल मोहन पंडित, वासुदेव साह, करमणी यादव, रामचंद्र कुमार, सिद्धवान सिंह, वरुण यादव, मुन्ना मंडल सहित अन्य ने एंबुलेंस के समक्ष प्रदर्शन भी किया. इस संबंध में संबंधित अधिकारी ने कहा कि सरकार के पास बड़ा बकाया है, जो मिलते ही सभी को भुगतान जायेगा.
फिलहाल आज दो से तीन महीने का पैसा भुगतान कर एंबुलेंस सेवा चालू करायी जायेगी.