चांदन : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के निर्मल पंचायत के तहत प्रखंड के तीन पंचायतों को शौचालय युक्त पंचायत बनाने का लक्ष्य रखा गया है़ इसमें चांदन, कोरिया व सिलजोरी पंचायत शामिल हैं. शनिवार को प्रखंड प्रमुख पलटन यादव के कार्यालय में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी के अलावा अन्य अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की एक समीक्षात्मक बैठक हुई़
जिसमें इन तीनों पंचायतों के हर घर में शौचालय का निर्माण कराने का संकल्प लिया गया़ ताकि कोई भी लोग खुले में शौच नहीं करें. वे गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से बच सकें. कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि अब लाभुकों को राशि के लिए जिला मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी़
प्रखंड से ही उन्हें राशि का भुगतान किया जायेगा़ पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर लाभुक अपने घर में शौचालय का निर्माण करा सकेंगे़ इससे पहले समुदाय आधारित संपूर्ण स्वच्छता विधि से स्वच्छता एवं शौचालय निर्माण के लिए चांदन पंचायत भवन में आम सभा सह स्वच्छता कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ़
इस मौके पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी नींबू लाल, मुखिया कालेश्वर यादव, अनिल मंडल, पंसस राजेंद्र मिस्त्री, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक संजय कुमार सिंह, प्रखंड समन्वयक सुभाष कुमार सिंह, अनिल मंडल, नीड्स के वीरेंद्र प्रसाद यादव, महिला समाख्या की प्रशिक्षिका ज्ञानी देवी, लक्ष्मी देवी आदि उपस्थित थे़