मानवाधिकार संगठन का मनाया गया अभिनंदन समारोह – मानव अधिकार के साथ कोई खिलवाड़ नहीं : संगठनफोटो 29 बांका 23, 24 : मंचासीन मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारी व उपस्थित गणमान्य प्रतिनिधि, बांका: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन बांका द्वारा रविवार को शहर स्थित इंडोर स्टेडियम में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एमएस पाठक के आगमन पर अभिनंदन समारोह किया गया. देश स्तर से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारी ने इस समारोह में हिस्सा लिया. इसकी जानकारी संगठन के गौरव कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. सामाजिक न्याय, प्रशासनिक न्याय, महिला उत्पीड़न देहज, गैर कानूनी कार्य, फर्जी मुठभेड़, एफआईआर दर्ज नहीं करने, श्रमिक शोषण, डायन कह कर प्रताड़ित करने, ठेकेदारी में बेईमानी, झूठे मामले, बाल श्रम, सहित अन्य से जुड़े मामलों में लोगों को समुचित न्याय दिलाना मानवाधिकार संगठन का कार्य है. संपूर्ण मानव को जो अधिकार सरकार की ओर से मिला है. उसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है ताकि उन्हें अपना अधिकार मिल सकें. वहीं मानव अधिकार से जुड़े कई ऐसी पहलुओं पर बात की और कहा आपके साथ कहीं अन्याय होता है तो संगठन को बतायें. संगठन आपको हर संभव तक मदद करेगा. कार्यक्रम का मंच संचालन आचार्य ओम प्रकाश ने किया. मंदार महोत्सव बौंसी मेला में अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की ओर से शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है. इस मौके पर संगठन के अरविंद चंद्र विद्याकांत, संतोष मिश्रा, नीलू राव, अध्यक्ष गौरव सिंह, सलाहकार सुबीर मिश्र, उपाध्यक्ष अमित पाठक, सचिव कैलाश सिंह, कोषाध्यक्ष विपुल सिंह, राजकुमार सिंह, गीता कुमारी सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मानवाधिकार संगठन का मनाया गया अभिनंदन समारोह
मानवाधिकार संगठन का मनाया गया अभिनंदन समारोह – मानव अधिकार के साथ कोई खिलवाड़ नहीं : संगठनफोटो 29 बांका 23, 24 : मंचासीन मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारी व उपस्थित गणमान्य प्रतिनिधि, बांका: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन बांका द्वारा रविवार को शहर स्थित इंडोर स्टेडियम में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement