बौंसी : मंदार में सैलानियों की सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेट खोलने की घोषणा अब तक फाइलों में ही है. जबकि तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इसकी घोषणा भी की थी. मंदार में घूमने प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में सैलानी आ रहे हैं. लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है.
मंदार की सीमा तीन थाना क्षेत्र में है. इस वजह से भी लोगों को समस्या उत्पन्न हो जाती है. मंदार में पुलिस की तैनाती नहीं रहने से उचक्कों का मनोबल बढ़ जाता है. ऐसे में अनहोनी की आशंका बनी रहती है. स्थानीय लोगों ने मंदार में जल्द पुलिस पिकेट बनाने की मांग की है. ज्ञात हो कि दो साल पहले 20 अप्रैल 2014 को मंदार में अपने दोस्त के साथ घूमने आयी छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी.
इसके अगले ही साल सितंबर माह में इंदौर से आये जैन तीर्थ यात्रियों के दल की महिलाओं के साथ भी छेड़छाड़ की घटना हो चुकी है. इसके अलावे भी कई मामले हैं जिनमें युवक-युवती लोक-लाज से पुलिस में इसकी शिकायत नही करते. 2014 में मंदार में सैलानियों के साथ छेड़छाड़ की घटना के हुई थी. जिसके बाद तत्कालीन पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी ने पुलिस पिकेट की खोने की बात कही थी. उसके बाद मंदार में पुलिस पिकेट बनवाने की कवायद प्रारंभ कर दी गयी.
इसके लिए राज्य पुलिस मुख्यालय से रिपोर्ट भी मांगी गयी. इसके बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा मंदार में बनने वाले पुलिस पिकेट के लिए जरूरी दस्तावेज एवं रिपोर्ट भेज दी गयी. इसमें बौंसी, बाराहाट एवं पंजवारा थाना क्षेत्र के एरिया को शामिल कर पिकेट बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इस रिपोर्ट को भेजे एक साल बीत जाने के बाद भी इसकी प्रक्रिया अब तक बाधित है.
लॉटरी से सरूआ पैक्स अध्यक्ष बने कारू साहफोटो :
लौटरी से परिणाम निकालते बीडीओ बौंसी. बौंसी के पांच में से 3 पंचायतों के लिए हुए मतगनणा हुई. सबसे दिलचस्प मुकाबला सरुआ पंचायत में देखने को मिला. जहां पर दो उम्मीदवारो के बीच टाई हो गया.
लॉटरी के जरिये उम्मीदवार के भाग्य का फैसला किया गया. इसमें पूर्व पैक्स अध्यक्ष कारू साह विजयी हुए. इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा ने बताया कि सरुआ में कारू साह को 122 मत जबकि शिवशंकर प्रमाणिक को भी उतने ही मत प्राप्त हुए. जबकि 9 मत रद्द हुए. इसके बाद दुबारा गिनती करायी गयी.
इसमें भी बराबर मत ही मिले. अंत में वरीय उपसमाहर्ता धीरेन्द्र झा के निर्देश पर एक बच्चे ने लॉटरी निकाली, जिसमें कारु साह विजयी हो गये. वहीं फागा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष नागेन्द्र चौधरी 546 मत पाकर विजयी हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्घंदी परमानंद यादव को 495 मतों से हराया. इस पंचायत में 48 मत रद्द हुए.
वहीं दलिया पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष रोहित दूबे को 14 मतों से हरा कर मुकेश भुवानियां विजयी हुए यहां भी 9 मत रद्द किये गये. मालुम हो कि कसवा मंदार पंचायत में आशा देवी निर्विरोध चयनित हो गयी हैं. मतगणना के बाद विजयी पैक्स अध्यक्षों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा ने प्रमाण पत्र देने के बाद शपथ दिलवायी.
मौके पर आब्जर्वर सुशील कुमार, सीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार, बीसीओ आरके मिश्रा, नीलेश कुमार, सहित काफी लोग थे.कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया पापहरणी में स्नानबौंसी. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पापहरणी सरोवर में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी.
भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर एवं मधुसूदन मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना किया. इस अवसर पर कई श्रद्धालुओं ने भगवान को पंचामृत स्नान कराया. इसके बाद भगवान को भोग लगाया गया. इससे पहले देर रात से ही पवित्र पापहरणी सरोवर की तलहट्ठी में हजारों की संख्या में स्नान करनेवालों की भीड़ बनी हुई थी.