11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर-हंसडीहा मार्ग नक्सल प्रभावितघोषित

भागलपुर-हंसडीहा मार्ग नक्सल प्रभावितघोषित47 करोड़ का भेजा गया प्रस्ताव, सभी पुराने के बदले बनेंगे नये पुल-पुलिये दो बड़े व दो छोटे पुल सहित 25 कलवर्ट के जिर्णाेद्धार का भेजा गया डीपीआरकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बैठक में लिया गया था निर्णयनक्सल प्रभावित क्षेत्रो में सड़कों और पुल-पुलियाें का होगा जिर्णोद्धारब्रजेश, भागलपुर केंद्र सरकार ने भागलपुर-बांका […]

भागलपुर-हंसडीहा मार्ग नक्सल प्रभावितघोषित47 करोड़ का भेजा गया प्रस्ताव, सभी पुराने के बदले बनेंगे नये पुल-पुलिये दो बड़े व दो छोटे पुल सहित 25 कलवर्ट के जिर्णाेद्धार का भेजा गया डीपीआरकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बैठक में लिया गया था निर्णयनक्सल प्रभावित क्षेत्रो में सड़कों और पुल-पुलियाें का होगा जिर्णोद्धारब्रजेश, भागलपुर केंद्र सरकार ने भागलपुर-बांका सीमा से झारखंड सीमा तक भागलपुर-हंसडीहा मार्ग को नक्सल प्रभावित घोषित किया है. नक्सल प्रभावित घोषित होने से इस मार्ग के जीर्णोद्धार के रास्ते खुल गये हैं. इस रास्ते पर 50 से 100 साल पुराने सभी पुल-पुलिये बदले जायेंगे. उनकी जगह नये पुल-पुलियाें का निर्माण होगा. पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, धोरैया ने पुराने पुल-पुलिया को चिह्नित भी कर लिया है. इसके निर्माण काे लेकर डीपीआर भी तैयार कर लिया है, जिसे स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेज दिया गया है.मार्च के बाद शुरू हो जायेगा निर्माणअधिकारियों की मानें तो करीब 47 करोड़ रुपये का डीपीआर स्वीकृति के लिए भेजा है, जिसमें दो बड़े पुल, दो छोटे पुल सहित 25 कलवर्ट शामिल हैं. डीपीआर की स्वीकृति मिलने के साथ धोरैया कार्य प्रमंडल द्वारा टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो अगले साल मार्च के बाद से पुराने के स्थान पर नये पुल-पुलियाें का निर्माण शुरू हो जायेगा. बता दें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में सड़कों और पुल-पुलियाें की हालत सुधारने को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूइ) प्रभावित राज्यों की बैठक बुलायी थी. बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्र की सड़कों और पुल-पुलियों की हालत सुधारने का निर्णय लिया गया. इसके तहत बांका से गुजरने वाले भागलपुर-हंसडीहा मार्ग को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया. पांच साल पहले सड़क बनी थी, नहीं बना था पुल पांच साल पहले भागलपुर-हंसडीहा सड़क बनी थी. मगर, भागलपुर-बांका सीमा से लेकर झारखंड सीमा तक आने वाले जर्जर के बदले नये पुल-पुलियों का निर्माण नहीं हुआ था. निर्माण की जिम्मेदारी सीपीडब्ल्यूडी को सौंपी गयी थी. सीपीडब्ल्यूडी ने भी स्वीकृत योजना के तहत बांका क्षेत्र में पड़नेवाली सड़कों पर जर्जर पुलों के बदले नये पुल का निर्माण नहीं कराया था. केलव भागलपुर से जगदीशपुर के बीच ही पुल का निर्माण हो सका था. सड़क और पुल के निर्माण पर तकरीबन 100 करोड़ लागत आयी थी. जल्द फाइनल होगा टेंडर, 48.48 करोड़ से बनेगी सड़क पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, धोरैया के अधिकारी ने दावा किया है कि जल्द ही सिंगल टेंडर का मामला क्लियर होगा और भागलपुर-हंसडीहा मार्ग का निर्माण शुरू होगा. फिलहाल सिंगल टेंडर के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. सड़क का निर्माण 48.48 करोड़ की लागत से होगा. सड़कें होंगी चौड़ी, दिखेगी विकास की किरण बांका नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अब विकास की किरण दिखेगी. सरकार की ओर से सड़क का चौड़ीकरण कराया जायेगा, ताकि ग्रामीणों को शहर में आने-जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो सके. पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, धोरैया ने चौड़ीकरण कार्य को लेकर न केवल सड़कों को चिह्नित किया है, बल्कि इसका डीपीआर भी तैयार कर लिया है. केवल स्वीकृति के लिए भेजना बाकी है. सड़क चौड़ीकरण पर 10 से 35 करोड़ तक लागत आयेगी. चौड़ीकरण होनेवाले मार्ग बांका-बेलहर पथ ढाका मोड़-बांका पथ बाराहाट-पंजवारा रोड पंजवारा-धोरैया रोड बांका-कटोरिया रोड सन्हौला-धोरैया रोड कोट :बांका क्षेत्र में भागलपुर-हंसडीहा मार्ग नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है. केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सड़क और पुल-पुलियों की हालत सुधारने का निर्णय लिया है. इसके तहत 47 करोड़ रुपये का डीपीआर बना कर स्वीकृति के लिए भेजा गया है. पुराने पुल-पुलियों के जगह नये पुल-पुलियों का निर्माण होगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र बांका में भी शहर से जुड़ने वाली सड़क को चिह्नित किया गया है, जिसका निर्माण होगा. सिद्धेश्वर प्रसाद सिन्हा, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, धोरैया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें