धोरैया : प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय धोरैया में शनिवार को प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम 2015 का आयोजन किया गया़ महोत्सव का विधिवत शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, बीएओ मनोज कुमार सिंह तथा प्रखंड आत्मा अध्यक्ष अनंत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया़ प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित डीएओ ने किसानों को सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में चलायी गयी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लेने को कहा़
उन्होंने कहा कि रबी फसल के लिये मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना अंतर्गत किसानों को 90 प्रतिशत अनुदानित दर पर गेहूं, मसूर एवं चना का बीज उपलब्ध कराया जायेगा़ वहीं बीज ग्राम योजना अंतर्गत पचास प्रतिशत अनुदानित दर पर गेहूं, मसूर एवं चना का बीज मुहैया कराया जायेगा़
किसानों को कृषि यांत्रिकरण, वायोगैस एवं वर्मी कमपोस्ट की भी विस्तृत जानकारी दी गयी़ जीरो टिलेज से गेहूं की खेती करने की जानकारी देते हुये
कहा कि रबी फसल की बुआई करने से पहले बीज को अंकुरित कर लें जिससे पौधे शत प्रतिशत खेतों में उग सके़ बीडीओ ने कहा कि सिंचाई की सुविधा नहीं होने के बावजूद सीमित संसाधन में अच्छी उपज लेने के लिये किसानों को उन्नत खेती के गुर सिखना होगा़
तभी किसान अच्छी उपज ले सकते हैं. मौके पर आत्मा के परियोजना निदेशक राजकुमार, कृषि वैज्ञानिक डॉ धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार सहित किसान सलाहकार आदि उपस्थित थे़