बांका : शहर के अहमदनगर मुहल्ला से एक स्कूली छात्र का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार मुहल्ला वासी मो शब्बीर के 14 वर्षीय पुत्र जियाउल गुरुवार को करीब 3 बजे मार्केट के काम से निकला था, जो देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा. घर नहीं आने पर परिजनों ने मुहल्ला सहित अपने रिश्तेदार के घर खोजबीन करने लगा.
काफी खोजबीन के बाद जब परिजनों को कुछ पता नहीं चला तो शुक्रवार की सुबह इसकी जानकारी पुलिस को दी. परिजनों ने पुलिस को आवेदन देकर अपने पुत्र का अपहरण करने का मामला बताया है. थाने में दिये गये आवेदन में परिजनों ने टाउन थाना क्षेत्र के ढ़ाका गांव निवासी चंदन कुमार सिंह जो मार्केट में खोमचा पर दुकान चलाता है.
उसी व्यक्ति से पूर्व में हुए विवाद को लेकर पुत्र का अपहरण करने का बात बताया है. पुलिस ने आवेदन को लेकर उक्त व्यक्ति को हिरासत लेते हुए पूछताछ कर रही है. – कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रामप्रीत कुमार ने बताया कि छात्र के परिजनों ने एक व्यक्ति पर अपहरण का मामला बताते हुए आवेदन दिया है.
जिसे लेकर ढ़ाका गांव निवासी चंदन कुमार को हिरासत में लिया गया है. छात्र को बरामद करने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. साथ ही दूसरे जिले के पुलिस से सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मामले से परदा उठ जायेगा.