21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंगिका के कवि चकोर का निधन, शोक सभा

अंगिका के कवि चकोर का निधन, शोक सभा बांका. जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में सोमवार को अंगिका के दिवंगत कवि व साहित्यकार नरेश पांडेय चकोर के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. कवियों एवं साहित्यकारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. शोक सभा सभा की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार शंकर दास […]

अंगिका के कवि चकोर का निधन, शोक सभा बांका. जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में सोमवार को अंगिका के दिवंगत कवि व साहित्यकार नरेश पांडेय चकोर के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. कवियों एवं साहित्यकारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. शोक सभा सभा की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार शंकर दास ने कहा कि अंगिका साहित्य का देदिव्यमान एक सितारा का अस्त हो गया. अंग धात्री के संपादक डॉ अनिरुद्ध विमल ने कहा कि चकोर जी वर्षों तक अंग माधुरी पत्रिका का संपादन किये थे. व अंगिका के प्रति समर्पित थे. उनके निधन से अंगिका समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. डा. अचल भारती ने कहा कि चकोर जी का जगह कोई नहीं ले सकता है. उनकी साहित्यिक रचना अद्वितीय थी. डॉ गिरिजा शंकर मोदी ने कहा कि अंगिका के कवि के निधन से ऐसा प्रतीत होता है कि मानो अंगिका का एक दीपक बुझ गया. हिंदी साहित्य सम्मेलन के महासचिव नंद किशोर प्रेम धन ने कहा कि उनके निधन से अंगिका साहित्य का एक देवता ओझल हो गया. कवि लक्ष्मण मंडल ने कहा कि असामयिक निधन से कवि व साहित्य परिवार को आघात पहुंचा है. शोक सभा के अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में कवि खुशी लाल मंजर, सोमकृष्ण, आशीष सागर, प्रभाकर सुमन, आशीष महासागर, शिव कुमार सिंह, अशोक झा अरूण, प्रो. राम नरेश भगत, सुनिल कुमार झा सारंग सहित अन्य कवि मौजूद थे. —————–सुरक्षा के रहेंगे विशेष प्रबंधबांका. लोक आस्था का महापर्व छठ में किसी प्रकार भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए जिला प्रशासन का पूरी निगाह बनी है. किसी प्रकार की अनहोनी रोकने हेतु जिले के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश जिले के आलाधिकारी के द्वारा दिया गया है. छठ घाटों की सुरक्षा: जिले के सभी प्रखंडों में नदी तालाबों एवं नहरों में छल व्रत किया जाता है जिसकी सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण छठ पूजा को संपन्न कराने की जिम्मेवारी स्थानीय पदाधिकारियों बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष पर है. हालांकि जिले के सभी छठ घाटों व चौंक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारियों की पूरी व्यवस्था की गयी है. सादे लिबास में पुलिस बल तैनात: जिले के जिस घाटों पर अत्यधिक भीड़ भाड़ होती है. वहां पर जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा सादे लिबास में पुलिस बल तैनात किये गये है. इसके साथ ही खुफिया विभाग के अधिकारी जिले के अन्य घाटों पर तैनात किये गये है. स्वास्थ्य कर्मी तैनात: शहर के अत्यधिक भीड़ वाले चांदन नदी घाट एवं ओढ़नी नदी के समीप तारा मंदिर छठ घाट पर छठ व्रतियों एवं आम लोगों के लिए चिकित्सकों की एक टीम एंम्बुलेंस के साथ जिसमें जीवन रक्षक दवाईयां एवं ऑक्सिजन मौजूद रहेगा. वही एक एंम्बुलेंस शहर की निगेहबानी के लिए प्रतिनियुक्त रहेगा. जो व्रतियों के घाटों पर जाने-आने के क्रम में किसी का स्वास्थ्य विगड़ती है तो उसका ईलाज एंमुलेंस में लाकर किया जायेगा. यदि मरीज की स्थिति ज्यादा खराब हो तो उन्हें तत्काल सदर अस्पताल लाकर चिकित्सकों के विशेष टीम के द्वारा उनका उपचार किया जायेगा. विशेष परिस्थिति में मरीजों के लिए ब्लड की भी व्यवस्था की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें