कटोरिया : छठपूजा को लेकर कटोरिया बाजार के एटीएम में पैसों की निकासी हेतु ग्राहकों की कतार लग रही है़ विशेष कर बांका रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में सबसे अधिक ग्राहकों की भीड़ लग रही है़ देवघर रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से भी ग्राहक पैसों की निकासी करते दिखे़
जबकि यूको बैंक के एटीएम का शटर पिछले कई महीनों से गिरा हुआ है़ ज्ञात हो कि दीपावली के बाद से बैंकों में ग्राहकों की भीड एवं बैंक के बंद होने की स्थिति में ग्राहकों के लिए एटीएम काफी मददगार साबित हो रहा है़ विशेष कर शहरों व महानगरों से छठ मनाने गांव पहुंचने वाले लोगों को एटीएम से काफी सुविधा मिल रही है़ क्षेत्र के अधिकांश एटीएमधारी उपभोक्ता एसबीआइ के एटीएम के पास राशि की निकासी हेतु पहुंच रहे हैं.