विद्यालय भवन निर्माण में लापरवाही बांका. जिले के धौरेया प्रखंड क्षेत्र स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बांढ़ी का भवन निर्माण वहां कार्यरत प्रधानाध्यापक की मनमानी व लापरवाही से अब तक नहीं हो सका है. इसकी शिकायत विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष संतोष पासवान ने डीएम को आवेदन देकर की है. आवेदन में कहा गया है कि प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार के ढुममुल रवैये से भवन निर्माण नहीं हो पाया है. जबकि इसके लिए चयनित भूमि का एनओसी एवं सरकारी अमीन द्वारा जमीन की मापी 4 दिसंबर 2014 को कर चिह्नित कर दी गयी है. लेकिन अब तक कार्य को प्रारंभ नहीं किया गया है. भवन नहीं रहने से बच्चों के पठन पाठन में भी काफी दिक्कतें आ रही है. सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय भवन सहित कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया है. लेकिन विभागीय उदासीनता से बच्चों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा साथ ही आवेदन में कहा गया है कि प्रधानाध्यापक की इस कदर मनमानी है कि इनके द्वारा विद्यालय में उपस्थित नहीं रहने वाले छात्र-छात्राओं के नाम पर छात्रवृत्ति की राशि का उठाव कर लिया गया है. इसमें पुष्पांजलि कुमारी एवं पियूष कुमार जो प्रधानाध्यापक के पुत्र एवं पुत्री हैं, जो झारखंड गोड्डा जिला महेश पुर निवासी हैं. साथ ही इसी गांव के शुभम यादव पिता मंगल यादव एवं सुरज कुमार पिता प्रकाश यादव के नाम से भी छात्रवृत्ति की राशि निकासी की गयी है. जिलाधिकारी से श्री पासवान ने सभी मामलों की जांच कर दोषी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के डीपीओ ने बताया कि इस मामले की जानकारी है. प्रधानाध्यापक द्वारा निर्माण कार्य अब तक प्रारंभ नहीं किया गया है. हिदायत दी गयी है. जल्द ही कार्य को प्रारंभ कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
वद्यिालय भवन नर्मिाण में लापरवाही
विद्यालय भवन निर्माण में लापरवाही बांका. जिले के धौरेया प्रखंड क्षेत्र स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बांढ़ी का भवन निर्माण वहां कार्यरत प्रधानाध्यापक की मनमानी व लापरवाही से अब तक नहीं हो सका है. इसकी शिकायत विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष संतोष पासवान ने डीएम को आवेदन देकर की है. आवेदन में कहा गया है कि प्रधानाध्यापक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement