13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास योजना की शीघ्र शुरू होगी जांच

इंदिरा आवास योजना की शीघ्र शुरू होगी जांच लापरवाह लाभुकों के खिलाफ होगा सर्टिफिकेट केशप्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड कार्यालय द्वारा शीघ्र टीम गठित कर इंदिरा आवास योजना की जांच पंचायत व गांव स्तर पर करायी जायेगी़ विधानसभा चुनाव के मतगणना का कार्य पूरा होने के बाद से यह टीम गांवों में सक्रिय हो जायेगी़ राशि का […]

इंदिरा आवास योजना की शीघ्र शुरू होगी जांच लापरवाह लाभुकों के खिलाफ होगा सर्टिफिकेट केशप्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड कार्यालय द्वारा शीघ्र टीम गठित कर इंदिरा आवास योजना की जांच पंचायत व गांव स्तर पर करायी जायेगी़ विधानसभा चुनाव के मतगणना का कार्य पूरा होने के बाद से यह टीम गांवों में सक्रिय हो जायेगी़ राशि का उठाव कर आवास का निर्माण नहीं करने वाले लापरवाह लाभुकों के खिलाफ प्रशासन ने सर्टिफिकेट केश करेंगे. शनिवार को बीडीओ प्रेम प्रकाश ने प्रखंड कार्यालय में इंदिरा आवास पर्यवेक्षक व सहायकों के साथ बैठक की़ जिसमें बताया गया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर इंदिरा आवास योजना के तहत आवास निर्माण का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा कराने के लिए लाभुकों के आवास का भौतिक सत्यापन किया जायेगा़ वर्ष 2014-15 तक इंदिरा आवास आवंटित होने के बाद राशि का उठाव करने वाले लाभुकों के आवास का सत्यापन करना है़ आवास निर्माण कार्य को पूरा करने में लापरवाही बरतने वाले लाभुकों को पहले सादा नोटिस दिया जायेगा़ सात दिनों बाद भी निर्माण शुरू नहीं करने पर लाल नोटिस निर्गत किया जायेगा़ इसके बाद भी आवास निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों के खिलाफ थाना में सर्टिफिकेट केश दर्ज कर राशि की रिकवरी करायी जायेगी़ बैठक में इंदिरा आवास पर्यवेक्षक तुलसी रंजन, सहायक कृष्ण किंकर कुमार, इंद्रभूषण मंडल, मो निगार आलम, मुकेश कुमार, रूपेश कुमार, प्रियंका रानी आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें