बांका : इन दिनों शहर में जाम की समस्या आम है. लोग घंटों जाम में परेशान होते हैं. अपने गंतव्य पर समय से नहीं पहुंच पाते. इसकी वजह शहर की सड़क के किनारे दुकानों का अतिक्रमण है. इसे हटाने की प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. पर्व-त्योहारों के अवसर पर शहर में इतना जाम लग जाता है जिसे हटाना प्रशासन के लिए भी मुश्किल बन जाता है.
शिवाजी चौक पर प्रतिदिन रुक-रुक कर जाम लगता है. लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. शिवाजी चौक के समीप प्रतिदिन दर्जनों दुकानदार अपने विभिन्न तरह की दुकानों को सड़क के दोनों किनारे सजा देते हैं. वाहनों की आवाजाही में भी परेशानी होती है. वाहनों की लंबी कतार व लोगों की भीड़ महाजाम का रूप ले लेता है. इसे हटाने में प्रशासन को घंटों मेहनत करनी पड़ती है. शहरवासी अनुपम गर्ग, मुकेश कुमार, प्रकाश कुमार, प्रदीप कुमार, संतोष सिंह आदि ने बताया जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जिला प्रशासन शहर के किनारे अतिक्रमण को नहीं हटाता है, तो जाम से लोगों को निजात मिलना मुश्किल है.