ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात वृद्ध की मौत बौंसी. मंगलवार की सुबह मंदारहिल रेलखंड पर मंदारहिल स्टेशन से करीब एक किमी दक्षिण सवारी गाड़ी ट्रेन से कट कर एक अज्ञात वृद्ध की मौत हो गयी. घटनास्थल पर मूढ़ी का नाश्ता बिखरे होने की वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि संभवत: वृद्ध पटरी पर बैठ कर नाश्ता कर रहा होगा. अचानक गाड़ी आ गयी होगी. दोपहर तक शव पटरी पर ही पड़ा हुआ था. इसकी जानकारी होने पर मंदारहिल स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने जाकर मुआयना कर सूचना भागलपुर जीआरपी थाना को दी है. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. मां के दर्शन को लगा श्रद्धालुओं का तांता फोटो 20 बांका 10 : बौंसी दुर्गा मंदिर की तसवीर बौंसी. मंगलवार को देवी मंदिरों के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये गये. पट्ट खुलते ही श्रद्धालुओं का तांता देवी मंदिरों में लग गया. बौंसी पुरानी हाट स्थित दुर्गा मंदिर, दुमका रोड स्थित दुर्गा मंदिर, फागा, नयागांव, कुड़रो, गोकुला, शक्तिनगर, कुशमाहा, साढ़ामोह आदि जगहों पर महिला पुरुष श्रद्धालुओं का तांता लग गया. मुहर्रम के अवसर पर होगा कुश्ती का आयोजन बौंसी. काजी कैरी गांव में मुहर्रम के अवसर पर कुश्ती का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन समिति के मो गब्बर ने बताया कि इमामबाड़ा मैदान पर कुश्ती का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बिहार के अलावा पड़ोसी राज्य झारखंड के भी पहलवान भाग ले रहे हैं जिनमें प्रमुख रुप से हारुन पहलवान, बुलो पहलवान, राजेश पहलवान एवं सलाम पहलवान मुख्य रुप से भाग लेने आ रहे हैं. इस आयोजन को सफल बनाने में शहवाज खान, मो जावेद आदि लगे हुए हैं.
ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात वृद्ध की मौत
ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात वृद्ध की मौत बौंसी. मंगलवार की सुबह मंदारहिल रेलखंड पर मंदारहिल स्टेशन से करीब एक किमी दक्षिण सवारी गाड़ी ट्रेन से कट कर एक अज्ञात वृद्ध की मौत हो गयी. घटनास्थल पर मूढ़ी का नाश्ता बिखरे होने की वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि संभवत: वृद्ध पटरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement