पति से विवाद पर महिला ने शरीर में लगायी आग, गंभीर फोटो 18 बीएएन 61 : जख्मी महिला का इलाज करते चिकित्सक. प्रतिनिधि, कटोरिया थाना क्षेत्र के दर्वेपट्टी गांव में रविवार की दोपहर करीब 11 बजे पति से विवाद होने पर 22 वर्षीय वीणा देवी ने कमरे में बंद होकर शरीर पर केरोसिन डाल कर आग लगा ली. इस घटना में वह लगभग 90 प्रतिशत जल गयी है. जख्मी महिला को परिजनों ने कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया जहां चिंताजनक स्थिति देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया. चिकित्सक के अनुसार महिला की स्थिति चिंताजनक बताई गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दर्वेपट्टी गांव के संतोष तांती रविवार को किसी बात को लेकर अपने पत्नी से उलझ गया इसी क्रम में गुस्से में आकर पत्नी ने कमरे में बंद होकर अपने शरीर में आग लगा ली. जख्मी महिला ने पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में आग खुद लगाने की बात कबूल की है. समाचार लिखे जाने तक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.आधे दर्जन लोगों को मधुमक्खी ने मारा डंक कटोरिया. प्रखंड क्षेत्र के हड़हार पंचायत अंर्तगत बेंहगा गांव के निकट बरगद वृक्ष के समीप मवेशी चरा रहे आधे दर्जन लोंगों को मधुमक्खी ने डंक मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जख्मी हदीश मिंया, करीम मिंया, कमरूद्दीन अंसारी, उलफत अंसारी, बदरूद्दीन अंसारी को जख्मी हालत में कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. घटना के संबंध में बताया गया कि कौआ द्वारा मधुमक्खी के छत्ते में चोंच मार देने के बाद उग्र मधु मक्खियों ने हमला बोल दिया और मवेशी चरा रहे लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया.
BREAKING NEWS
पति से विवाद पर महिला ने शरीर में लगायी आग, गंभीर
पति से विवाद पर महिला ने शरीर में लगायी आग, गंभीर फोटो 18 बीएएन 61 : जख्मी महिला का इलाज करते चिकित्सक. प्रतिनिधि, कटोरिया थाना क्षेत्र के दर्वेपट्टी गांव में रविवार की दोपहर करीब 11 बजे पति से विवाद होने पर 22 वर्षीय वीणा देवी ने कमरे में बंद होकर शरीर पर केरोसिन डाल कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement