प्रत्याशियों ने किये जीत के दाबे
बांका : विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही प्रत्याशी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. प्रत्याशी यह दावा कर रहे है उनकी जीत पक्की है.जनता ने उनके पक्ष में जमकर मतदान किया है. सभी स्थानों पर सीपीएमएफ की तैनाती करने पर भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बांका को बधाई दी है.
साथ ही कहा कि प्रशासन ने निष्पक्षता के साथ मतदान कराया है. बांका विधानसभा : राम नारायण मंडल (एनडीए) : 105 जात पात से ऊपर उठ कर जनता ने एनडीए के पक्ष में मतदान किया है.
सभी जाति और धर्म के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बात पर भरोसा करते हुए मतदान किया है जिसमें मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास. दोनों प्रखंडों में जनता ने एक मन होकर उनके पक्ष में मतदान किया है.
जफरूल होदा (महागंठबंधन) : 104 महागठबंधन के अपने तमाम नेताओं, कार्यकर्ताओं, सहयोगियों, समर्थकों व हमदर्दो ने जिस जज्बे का चुनाव प्रचार व मतदान के दिन मुकम्मल इजहार किया
और धन बल को चुनौती देते हुए जन बल को लामबंद की कोशिश में कामयाबी हासिल की और चुनाव प्रक्रिया में शामिल तंत्र ने जिस निष्पक्षता व मुस्तैदी का परिचय दिया उससे आम मतदाता मतदान में निर्भीक होकर हिस्सा लिया. रेणू देवी (सीपीएम) : 112 गरीब, लाचार व बेचारी जनता जो महंगाई से तंग है. इनको ना हि केंद्र सरकार और ना ही राज्य सरकार की ओर से कोई मदद मिल रही है. सरकारी योजना धरातल पर नहीं उतर रही है. इस कारण यहां की जनता ने फिर से वामपंथियों को अपना मत दिया है. जनता को भरोसा है
कि इस महंगाई से एक वामपंथी ही ऐसी पार्टी जो उसको मुक्ति दिला पायेगी. अमरपुर विधानसभा : मृणाल शेखर (एनडीए) : 100जनता ने इस बार युवा चेहरे को विकास के नाम पर अपना मत दिया है. जनता ने यह देख लिया है कि जिस प्रकार से मैं पिछले दो तीन सालों से उनके बीच रह कर उनकी समस्या पर आबाज उठायी है.
सड़कों पर आकर आंदोलन और धरना दिया है. उसको देखते हुए साथ ही देश के विकास में नरेंद्र मोदी के कामों, विदेशों में बढ़ रहे भारत के लोकप्रियता और बदलाव के लिए भाजपा को मतदान किया है. जनार्दन मांझी (महागठबंधन) :फोटो : 102 उनको जनता के सामने प्रमाण देने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने जनता को विकास कर दिखाया है. जिस प्रकार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का विकास किया है. उसको देखते हुए जनता ने उनको मत दिया है. सुरेंद्र सिंह कुशवाहा (स्वतंत्र) : फोटो : 101जनता ने उनको एक नहीं दो दो बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है.
अपने कार्यकाल में उन्होंने इस प्रखंड का विकास किया है. जनता यह चाह रही थी कि वह चुनाव मैदान में उतरें. जनता ने उनका खुल कर समर्थन किया है.
कटोरिया विधानसभा (एसटी): निक्की हेंब्रम (भाजपा) : फोटो : 108उनके ससुर ने इस विधानसभा का संपूर्ण विकास किया है. विपक्ष में रहते हुए उन्होंने विकास किया है. इस बार बिहार में एनडीए की सरकार बनेंगी जिसको देखते हुए यहां के मतदाताओं ने उनको मतदान किया है. स्वीटी सीमा हेंब्रम (राजद) : फोटो : 109यहां की जनता ने दिखा दिया है कि कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है. यहां की जनता ने देखा है कि वह किस प्रकार से उनके बीच लगातार रहती है.
एक आम कार्यकर्ता होने के नाते पहले पार्टी ने उनको सम्मान दिया और अब जनता ने मत देकर पार्टी के सम्मान पर चार चांद लगा दिया. अंजला सोरेन (जेएएम) : फोटो : 110झारखंड मुक्ति मोर्चा ही आदिवासियों का विकास करना जानती है. सभी पार्टी अपने अपने समर्थकों का ख्याल रखती है. एक यहीं पार्टी है जो आम मतदाताओं का ख्याल करती है.
इस लिए जनता ने उनको मत दिया है. वह भारी बहुमत से चुनाव जीत रही है. बेलहर विधानसभा : मनोज यादव (भाजपा) : फोटो : 106इस बार मोदी सरकार की कामना करते हुए बेलहर विधानसभा की जनता ने भाजपा को वोट किया है. बदलाव को लेकर यहां पर मत पड़े है. वह भारी मतों से विजयी हो रहे है. गिरिधारी यादव (जद यू) :फोटो : 107 नीतीश कुमार ने जो बिहार का विकास किया है. उसको देखते हुए यहां की जनता ने फिर से उनके समर्थन में मतदान किया है.
वह भारी बहुमत से चुनाव जीत रहे है. राज किशोर उर्फ पप्पू यादव (जेएमएम) : फोटो : 111वह राम चंद्र के हथियार को लेकर चुनाव मैदान में उतरे है. जिस प्रकार से उन्होंने बुराई का नाश किया था. उसी प्रकार से जनता ने हम पर भरोसा दिखाया है. वह भारी बहुमत से चुनाव जीत रहे है. धोरैया विधानसभा (एससी)
मनीष कुमार (जद यू) : : 114नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में जिस प्रकार से इस विधानसभा का विकास किये है. उसको देखते हुए मतदाता ने यह फैसला कर लिया था कि वह बिहार में नीतीश सरकार के निर्माण के लिए धोरैया को भी शामिल करेगी. वह भारी मतों से चुनाव जीत रहे है. भूदेव चौधरी (रालोसपा):
112 इस विधानसभा की जनता ने नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों तथा उनके द्वारा धोरैया विधानसभा के विकास को देखते हुए उनके पक्ष में मतदान की है. जनता ने पहले दो दो बार मौका दिया है और मैं उस पर खरा भी उतरा था. जनता काम देखती है. वह भारी मतों से चुनाव जीत रहे है. मुनीलाल पासवान (सीपीआई) : 113पिछले कई चुनाव से वह कम कम मतों से चुनाव हारते रहे है. जनता दोनों को मौका देकर देख ली है. इस लिए यहां की जनता ने उनके पक्ष में मतदान किया है.