प्रतिनिधि : बांका बकरीद के मौके पर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
जानकारी देते हुए एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने कहा कि सभी प्रखंडों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. सभी चौक चाराहों पर पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी है.
साथ ही सभी स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि अब तक सादे लिवासों में कई स्थानों पर पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि सूचना तंत्र को भी मजबूत किया गया है.
एंटी लेंड माइंस व वज्र वाहन की तैनाती भी की गयी है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये है. पहले जहां पर वारदात हुई है वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. उधर, बकरीद को लेकर बाजारों में खरीदारों की भीड़ रही. लोगों को त्योहार मनाने के लिए जमकर खरीदारी की.