बांका:पंडित वासुदेव टेकनारायण झा सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय करहरिया बांका के प्रांगण में मंगलवार को विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया.
इसमें विद्यालय के कक्षा अरुण से लेकर छठे वर्ग तक के छात्र- छात्रओं ने इसमें हिस्सा लिया. खेल कूद प्रतियोगिता में मेढ़क दौड़, चॉकलेट दौड़, गोली चम्मच, कुरसी, जूता, मटका फोड़, गणित दौड़, लंगडी दौड़, उंची व लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो, आदि खेल खेले गये. टॉफी दौड़ में केशव कुमार प्रथम द्वितीय स्थान पर ओंकार एवं तृतीय स्थान पर आशीष कुमार मेढ़क दौड़ में केशव प्रथम क्रांति द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रियांशु कुमार, गोली चम्मच दौड़ में अंशु प्रथम द्वितीय स्थान पर अमन एवं तृतीय स्थान पर सपना कुमारी रही.
वहीं दौड़ में प्रतिज्ञा प्रथम अमन द्वितीय गणित दौड़ में प्रथम स्थान पर कृष्णा द्वितीय में अभिषेक एवं तृतीय स्थान पर सुप्रिया रही. लंगडी दौड़ में अन्नु ने प्रथम स्थान प्रिया द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान पर अभिषेक कुमार व रौशन रहे. वहीं लंबी कूद प्रतियोगिता में बर्ग चतुर्थ एवं पंचम की छात्र श्वेता एवं पल्लवी ने प्रथम स्थान से बाजी मारी. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रतन कुमार मिश्र ने बताया गया कि खेल कूद से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है. उक्त कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक सह खेल कूद शिक्षक निवास प्रसाद सिंह के नेतृत्व किया गया. इस मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य, दीदी जी एवं विद्यालय कर्मी उपस्थित थे.