13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयपुर उच्च विद्यालय के प्रति विभाग उदासीन

फोटो 14 बांका 9 : एक ही टेबुल पर बैठी सात छात्रा प्रतिनिधि, जयपुरओपी क्षेत्र में एक ही उच्च विद्यालय है. इसके भरोसे ही छात्र-छात्राओं का भविष्य है. इस विद्यालय की स्थिति बदतर हो गयी है. यहां मजबूरी में ही छात्र-छात्रा पढ़ने आते हैं. अगर इस क्षेत्र में और कहीं दूर में भी विद्यालय होते […]

फोटो 14 बांका 9 : एक ही टेबुल पर बैठी सात छात्रा प्रतिनिधि, जयपुरओपी क्षेत्र में एक ही उच्च विद्यालय है. इसके भरोसे ही छात्र-छात्राओं का भविष्य है. इस विद्यालय की स्थिति बदतर हो गयी है. यहां मजबूरी में ही छात्र-छात्रा पढ़ने आते हैं. अगर इस क्षेत्र में और कहीं दूर में भी विद्यालय होते तो यहां पर पढ़ने के लिए छात्र-छात्रा नहीं आते. 20 किलोमीटर दूर तक के बच्चे साइकिल से इस विद्यालय में पढ़ने आते हैं. विद्यालय में 687 छात्र-छात्रा नामांकित हैं, जिसके लिए विद्यालय में 18 शिक्षकों का पद स्वीकृत है, लेकिन विद्यालय में वर्तमान में नौ ही शिक्षक कार्यरत हैं. इसके अलावे विद्यालय में आदेशपाल नहीं है. विद्यालय की स्थिति जर्जर है. इससे विद्यालय में बैठ कर पढ़ने से बच्चों के मन में हमेशा भय बना रहता है. छात्रों को बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण एक ही बेंच पर सात छात्रों को बैठाया जाता है. इससे छात्रों को पढ़ने में काफी परेशानी होती है. एक रूम में 100 की संख्या में छात्रों को बैठाया जाता है. क्या कहते हैं मुखियाजयपुर पंचायत के मुखिया हरेंद्र शर्मा ने बताया कि पूरे क्षेत्र में एक ही विद्यालय है. 20 किलोमीटर दूर से गरीब के बच्चे आकर यहां पढ़ते हैं. फिर भी इस विद्यालय के प्रति विभागीय उदासीनता बरकरार है. उन्होंने बताया कि अगर शिक्षा विभाग इस विद्यालय पर ध्यान नहीं देती है तो कभी भी आंदोलन हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें