मनोज यादव की जीत पर जताया हर्षफोटो 11 बांका 9 : कार्यकर्ता के साथ गांव का दौरा करते विधायक मनीष कुमारप्रतिनिधि, धोरैया जदयू द्वारा घोषित हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत शनिवार को क्षेत्रीय विधायक मनीष कुमार ने कार्यकर्ताओं संग प्रखंड के आधे दर्जन गांवों का भ्रमण किया़ इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मिल उनकी जनसमस्याओं से भी रूबरू हुए़ विधायक ने प्रखंड के तिलवारी, पिपरा, कुरमा, बैजनाथपुर, फत्तुचक आदि गांवों में पहुंच कर लोगों से सरकार के अब तक की उपलब्धियों के बारे में चर्चा की़ विधायक ने कहा कि नीतीश सरकार ने अपने दस वषार्ें के कार्यकाल में हरेक क्षेत्र में सम्यक विकास किया़ शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क आदि के क्षेत्रों में व्यापक सुधार हुआ़ पहले जहां बिहारी कहलाना शर्म की बात होती है, लेकिन अब बिहारी कहलाना गर्व की बात है़ बिहार के अनुसरण केंद्र कर रहा है़ बिहार की चर्चा विदेशों में भी हो रही है़ विधान परिषद के चुनाव में गंठबंधन प्रत्याशी मनोज यादव के जीत को सम्मान की जीत बताते हुये विधायक ने कहा कि यह जनप्रतिनिधियों की जीत है़ आगामी विधानसभा चुनाव में भी महागंठबंधन जीत का परचम लहरायेगा़ मौके पर उनके साथ बीस सूत्री अध्यक्ष ग्यास खां, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष परवेज अख्तर, मुखिया उमेश चंद्र रजक, मनमोहन दास, शहादत हुसैन, मो़ इरफान, मो शाहजहां, संजीव सिंह, मो सरफराज सहित अन्य उपस्थित थे.
विधायक ने किया गांवों का भ्रमण
मनोज यादव की जीत पर जताया हर्षफोटो 11 बांका 9 : कार्यकर्ता के साथ गांव का दौरा करते विधायक मनीष कुमारप्रतिनिधि, धोरैया जदयू द्वारा घोषित हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत शनिवार को क्षेत्रीय विधायक मनीष कुमार ने कार्यकर्ताओं संग प्रखंड के आधे दर्जन गांवों का भ्रमण किया़ इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मिल उनकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement