वहीं महिलाओं का आरोप है कि बिजली के नहीं रहने की वजह से नवजात को काफी दिक्कत होती है साथ ही खाना बनाने में भी काफी परेशानी होता है. यह हाल पिछले कई दिनों से है. इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मेंटेनन्स होने की वजह से यह स्थिति है. साथ ही अधिकारियों का कहना है कि इस वक्त फूल लोड बिजली जिले को मिल रही है. अगर जिले को फूल लोड बिजली मिल रही है, तो विभाग शाम से बिजली संचालन क्यों नहीं करती है. शाम के बाद कौन सा काम होता है.
Advertisement
एक से तीन घंटे मिल रही बिजली
बांका: जिले में 24 घंटे में मात्र एक से तीन घंटे ही बिजली मिल रही है. बिजली नहीं रहने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस गरमी के मौसम में बिजली की यह स्थिति बच्चे से लेकर बूढ़े, महिला से लेकर पुरुष सभी के लिए कष्टकारी साबित हो रहा है. लोगों का कहना है […]
बांका: जिले में 24 घंटे में मात्र एक से तीन घंटे ही बिजली मिल रही है. बिजली नहीं रहने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस गरमी के मौसम में बिजली की यह स्थिति बच्चे से लेकर बूढ़े, महिला से लेकर पुरुष सभी के लिए कष्टकारी साबित हो रहा है. लोगों का कहना है कि बिजली नहीं रहने की वजह से सबसे अधिक पानी की समस्या होती है. लोगों का कहना है कि एक तो नगर पंचायत के द्वारा पूरे शहर में पानी का पाइप लाइन दिया गया है. फिर भी मोटर लगा कर किसी प्रकार से पानी का इंतजाम होता है लेकिन जब बिजली नहीं रहती है तो शुद्ध पानी पीने के लिए लोग तरस जाते हैं.
इस वक्त तार बदलने का कार्य चल रहा है, जिस कारण यह दिक्कत हो रही है. यह समस्या आठ जुलाई तक रहने की संभावना है. उसके बाद से लोगों को अच्छी बिजली मिलने लगेगी.
एसडीओ सुभाष कुमार, विद्युत विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement