अमरपुर. रास्ता विवाद को लेकर रविवार की देर शाम दो पक्षों में जम कर विवाद होने की सूचना है. हालांकि पुलिस इस प्रकार के किसी भी घटना से इंकार कर रही है. जानकारी के अनुसार ज्यैष्ठगोर बालू घाट से निकलने वाले रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते दोनों ओर से गोली बारी होने लगी. जिसमें सूचना के अनुसार करीब दस राउंड गोली चली है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घाट पर जाने के लिए दो रास्ते हैं. इसमें से एक रास्ते से होकर ट्रक व दूसरे से ट्रैक्टर चलते हैं. ट्रैक्टर जिस रास्ते से हो कर गुजरता है उस रास्ते पर दबंग लोगों द्वारा अवैध वसूली की जाती है जिससे तंग आकर ट्रैक्टर चालक इस मार्ग से होकर गुजरना नहीं चाह रहे थे इसी में विवाद उत्पन्न हो गया. क्या कहते है थानाध्यक्ष गोली बारी की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने के बाद ऐसी कोई बात सामने नहीं आयी है. सभी कुछ सामान्य है. गांव में दो भाईयों के बीच आपसी विवाद था. गोली चलने की सूचना गलत है. परीक्षित पासवान, थानाध्यक्ष, बांका
BREAKING NEWS
रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी
अमरपुर. रास्ता विवाद को लेकर रविवार की देर शाम दो पक्षों में जम कर विवाद होने की सूचना है. हालांकि पुलिस इस प्रकार के किसी भी घटना से इंकार कर रही है. जानकारी के अनुसार ज्यैष्ठगोर बालू घाट से निकलने वाले रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्ष आपस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement