अमरपुर. भाजपा नेता इंद्रजीत सिंह ने अमरपुर क्षेत्र के गोरगम्मा पंचायत के कोलबुजुर्ग, भरको, बल्लिकिता, शोभानुपर सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. इस दौरान एनडीए प्रत्याशी अभिषेक वर्मा के पक्ष में मतदाताओं से मिल कर मतदान करने की अपील की. भरको के मुखिया नवल चौधरी, पंसस से मिल कर एनडीए के प्रत्याशी के पक्ष में सहयोग करने की बात कही.
साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए श्री सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार ने जंगल राज से हाथ मिला लिया है. यह गंठजोड़ आप लोगों को ठग रहा है, जो कभी पूरा नहीं होगा. इनके साथ रूपेश सिंह, विजय यादव, भोला महतो, गणेश मांझी, पिंटू झा, महेंद्र बगबै सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने इनके साथ प्रचार-प्रसार किया.